Home News Business

धाईजी के दरवाजा अंबे मां मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की हुई शुरुआत

Pratapgarh
धाईजी के दरवाजा अंबे मां मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की हुई शुरुआत
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़। शहर के धाईजी के दरवाजा झंडा गली प्रतापगढ़ स्थित जय अंबे मां की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पंच दिवसीय पंचकुंड आत्मक 12 फरवरी से 16 फरवरी तक चलेगा हवन सुबह 8:00 बजे से 6:00 बजे तक एवं 15 फरवरी को कलश यात्रा ई दरवाजा झंडा गली से चल कर लोहार गली गोपालगंज सूरजपोल रामकुंड सदर बाजार होते हुए पुनः मंदिर स्थल पहुंचेगी एवं 16 फरवरी को हवन  पूर्णाहुति और मूर्ति स्थापना 11:15 बजे रविवार को होगी। समाजसेवी किशोर छाबड़ा ने  अपील की है कि कलश यात्रा में माताएं बहने अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आयोजित कार्यक्रम  को सफल बनावे एवं धर्म लाभ लेवे विशेष कलश यात्रा के दौरान लोटे एवं नारियल की व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट की ओर से की गई है 5 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत प्रतिदिन हवन यज्ञ होगा जिसका पुण्य लाभ प्राप्त करने के इच्छुक जोड़ें अपना पंजीयन 12 फरवरी से करा सकते हैं प्रति जोड़ा दंपति एवं    घट आहुति ₹31 शो रुपैया निर्धारित की गई है पंजीयन भाई जी का दरवाजा स्थित अंबे माता जी के मंदिर पर करा सकते हैं  पावन नीर यात्रा जुलूस श्री 1008 सुदर्शनाचार्य जी गोपाल आश्रम बड़ी सादड़ी एवं श्री भक्त आनंदजी श्री राजराजेश्वरी मंदिर के पावन सानिध्य में आयोजित होगी गौरतलब है कि विगत 2 माह से भैरव  नवयुवक मंडल के सदस्य गण आयोजन के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं। 

शेयर करे

More article

Search
×