Home News Business

ऑनलाइन ठगी करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार: 55 सिम कार्ड, 49 एटीएम और कार सहित नगद बरामद

Banswara
ऑनलाइन ठगी करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार: 55 सिम कार्ड, 49 एटीएम और कार सहित नगद बरामद
@HelloPratapgarh - Banswara -

वागड़ अंचल के बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले में फीमेल एस्कॉर्ट वेबसाइट के जरिए व्हाट्सऐप से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया।

एसपी अभिजीत सिंह ने बताया कि बांसवाड़ा जिले के सदर थाना क्षेत्र के कुपड़ा पुल से तलवाड़ा की तरफ हाईवे पर पुलिस टीम ने एक ब्रिजा विटारा सफेद नंबर आरजे 12 सीबी 1758 को घेरा डाल कर पकड़ लिया। उक्त गाड़ी में दो व्यक्ति मिले। उन्होंने अपना नाम मणिलाल पाटीदार (38) पुत्र भूरालाल और गौतम पाटीदार (40) पुत्र भाणजी जाती पाटीदार निवासी पाडला जानी थाना आसपुर जिला डूंगरपुर का होना बताया गया।

पूछताछ में कई घटना कबूल किया। आरोपी मणिलाल ने पूछताछ में बताया कि गिरोह में ग्रामीणों को पैसे का लालच देकर उनसे सिम खरीद कर उनके नाम से खाता खुलवाने वाले एजेंट और सिम जारी करने वाला दुकानदार व ग्राहकों के साथ व्हाट्सऐप पर चैटिंग कर ऑनलाइन रुपया जमा करवाने वाले लोग भी शामिल हैं।

इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 8 अन्य आरोपियों को भी अलग-अलग जगह से डिटेन करते हुए गिरफ्तार किया। पूरे मामले में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।​​​​​​​

ऐसे करते थे ठगी
पुलिस ने बताया कि इस पूरे मामले में संगठित गिरोह का सरगना मणिलाल पाटीदार है। गिरोह गूगल पर ऑनलाइन कॉल गर्ल वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर किसी लड़की के नाम अपना ऐड फीमेल इसकोट वेबसाइट पर डाल देते थे।

ग्रामीणों को रुपया देकर उनसे प्राप्त की गई मोबाइल सिमों का नंबर उसमें जोड़ देते थे और कॉल गर्ल वेबसाइट में रजिस्टर किए गए नंबर से कोई व्यक्ति संपर्क करता तो गिरोह के लोग उक्त सिम नंबर का व्हाट्सऐप में यूज कर उसे से चैटिंग वह वार्ता कर कॉल गर्ल को भेजने का लालच देकर ऑनलाइन रुपया खाते में डलवा लेते और उसके बाद कस्टमर का मोबाइल नंबर भी ब्लॉक कर देते थे।

4 बांसवाड़ा और डूंगरपुर के ​​​​​​​ 6 आरोपी पकड़े गए
पुलिस ने मणिलाल पुत्र भूरालाल निवासी पाडला जानी, गौतम पुत्र भाणजी, निवासी पाडला जानी, रमेश निवासी बोडीगामा छोटा थाना साबला जिला डूंगरपुर, पीयूष निवासी पिंडावल थाना साबला जिला डूंगरपुर ,दिनेश निवासी पिंडावल थाना साबला जिला डूंगरपुर, मुकेश निवासी पिंडावल थाना साबला जिला डूंगरपुर ,दिनेश निवासी घाटा थाना कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा, ( एजेंट ) किशोर निवासी लोधा जिला बांसवाड़ा ( एजेंट ), संजय निवासी जिला बांसवाड़ा ( मोबाइल सिम उपलब्ध कराने वाला दुकानदार ) गुड्डू निवासी घाटा थाना कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा को पकड़ा है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें 420, 419, 406 ,467 ,468, 471 ,120 बी 66 बी व 66 डी आईटी एक्ट मैं थाना सदर पर मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस का डिकॉय ऑपरेशन
बांसवाड़ा पुलिस ने डिकॉय ऑपरेशन चलाया,जिसमें चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। करीब 10 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। फीमेल स्पोर्ट्स वेबसाइट के जरिए व्हाट्सऐप के माध्यम से रुपए ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। मामले में पुलिस ने 55 सिम कार्ड 19127 एटीएम कार्ड 11 बैंक खातों की ₹5800 नगद तथा एक गाड़ी ब्रिजा विटारा जब तक की है।

शेयर करे

More news

Search
×