Home News Business

40 वार्डों के लिए 112 उम्मीदवार मैदान में, 40 के नामांकन जांच के बाद हुए रद्द

प्रतापगढ़
40 वार्डों के लिए 112 उम्मीदवार मैदान में, 40 के नामांकन जांच के बाद हुए रद्द
@HelloPratapgarh - प्रतापगढ़ -

प्रतापगढ़. नगर परिषद चुनाव में नामांकन पत्रों की जांच के बाद अब 40 वार्डों के लिए 112 उम्मीदवार मैदान में है. 40 नामांकन जांच के बाद रद्द किए गए. अब अधिकांश वार्डो में भाजपा और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है. उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल लाल स्वर्णकार ने बताया कि प्रतापगढ़ नगर परिषद के 40 वार्डों के लिए हो रहे चुनावों में 152 नामांकन प्राप्त हुए थे जिनमें से 40 जांच के बाद रद्द किए गए. अब 112 उम्मीदवार मैदान में है. मिनी सचिवालय में नामांकन पत्रों की जांच के दौरान काफी गहमागहमी रही भाजपा और कांग्रेस की ओर से सभी 40 वार्डों में अपने उम्मीदवार खड़े किए गए हैं. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की ओर से चार और बहुजन समाजवादी पार्टी के दो उम्मीदवारों के नामांकन भी वैध पाए गए. इस बार बड़ी संख्या में निर्दलीय भी मैदान में है. इस बार 26 निर्दलीय मैदान में होने से मुकाबला रोचक होंगे. वार्ड नंबर 4 और वार्ड नंबर 30 में सबसे ज्यादा पांच पांच उम्मीदवार मैदान में है. वार्ड नंबर 4 अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित है तो वार्ड नंबर 30 सामान्य महिला के लिए आरक्षित है यहां पर भाजपा और कांग्रेस के अलावा तीन निर्दलीय भी मैदान में है. नाम वापसी के बाद सभी 40 वार्डों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. भाजपा और कांग्रेस की ओर से घोषित अधिकृत उम्मीदवार अब निर्दलीयों को मनाने में जुटे हैं.

शेयर करे

More news

Search
×