होलिका दहन का मुहूर्त ज्योतिषाचार्य पं. भवानी खंडेलवाल के अनुसार

ज्योतिषाचार्य पं. भवानी खंडेलवाल के अनुसार सोमवार पक शाम 4.17 बजे तक है और उसके बाद शुरू हो जाएगी। जो दूसरे दिन मंगलवार को शाम 6.09 बजे समाप्त हो जाएगी। सोमवार को सूर्यास्त 6.38 बजे है और इसी दिन शाम 4.17 बजे से भद्रा है जो मंगलवार सुबह 5.14 बजे समाप्त हो जाएगी। लेकिन भद्रा का वास स्वर्ग में होने से शुभ फलदायी है। इसलिए ज्योतिषियों के मत के अनुसार होलिका दहन सोमवार को प्रदोष काल शाम 6.38 बजे से रात 9.06 बजे तक करना श्रेष्ठ है। वहीं ढूंढोत्सव मंगलवार को मनाया जाना श्रेष्ठ है।