Home News Business

ईद के दिन सुपारी किलर की मदद से हत्या की साजिश रचने वाले साजिशकर्ता के साथ सुपारी किलर गिरफ्तार

Pratapgarh
ईद के दिन सुपारी किलर की मदद से हत्या की साजिश रचने वाले साजिशकर्ता के साथ सुपारी किलर गिरफ्तार
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ पुलिस की सजगता और कार्रवाई के कारण वारदात से पहले ही सुपारी देने वाले और सुपारी किलर के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया है. एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि कोतवाल रविंद्रसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने घटना कारित करने से पहले ही सुपारी देने वाले व सुपारी किलर के आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गुड्डा उर्फ ललित पुत्र नंदकिशोर सालवी निवासी तलाई मोहल्ला ने चार मई को प्रकरण दर्ज करवाया था. जिसमें बताया कि 30 अप्रेल को शाम को वह घर पर था. इस दौरान घर के बाहर अजहर उर्फ अज्जू पुत्र जहीर बेग मिर्जा निवासी बारी दरवाजा व उसका साथी दोनों मेरे घर के बाहर खडे थे. अज्जू ने कहा कि वह प्रिंस का दोस्त है. प्रिंस की जमानत हुई या नहीं. जिस पर मैंने कहा कि अभी जमानत नहीं हुई है, समय लगेगा. इस दौरान उनके किसी का फोन आ गया तो वो चले गए. करीब आधा घण्टा बाद दोनों लडके वापस आए और कहा कि आपसे हमारे को कोई पर्सनल बात करनी है. आप हमारे साथ चलो. जिस पर कहा कि सुबह बात करेंगे अभी जाओ. रात को मेरे फोन पर वाटसएप्प कॉल आया और मुझे एसएस होटल पर बुलाया गया. लेकिन गुड्डा नहीं गया. रात को करीब 12 बजे दोस्त कृष्णा वाल्मीकि का फोन आया. उसने मुझे कहा कि मार्केट में अफवाह चल रही है कि गुड्डा को गोली मार दी, कैसे क्या हुआ जिस पर मैंने कहा कि मैं घर पर हूं तो कृष्णा ने कहा कि कोई लडक़े तुम्हारे से मिलने आये थे क्या. तो मैंने कहा कि हां मिलने तो आये थे और मुझे फोन करके भी बुलाया था मगर मैं नहीं गया. तब मुझे शंका हुई कि ये लडके मेरी रैकी करने आए थे. इसके बाद जानकारी जुटाई तो पता चला कि सिद्धार्थ उर्फ नन्नु पुत्र श्यामलाल सुथार निवासी बापु गली ने अपने भाई दर्शन सुथार की हत्या का बदला लेने की नीयत से अज्जू व समीर को मुझे मारने की सुपारी दी है. क्योंकि दर्शन सुथार की हत्या के आरोप में उसका प्रिंस वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है. इस कारण व मेरे परिवार को जान का खतरा है. इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. घटना की गंभीरता को देखते हुए शहर कोतवाल रविंद्रसिंह चौधरी ने एक टीम का गठन किया. नामजद आरोपियों की तलाश के लिए भेजा गया. तलाश में सामने आया कि अज्जू उर्फ अजहर खां आदतन अपराधी है. जिसने पूर्व में मध्यप्रदेश में फायरिंग व प्रतापगढ़ में एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला के प्रकरण दर्ज है. विधि से संघर्षरत बालक ने पूर्व में साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडऩे की नीयत से रवि जोशी निवासी साकरिया पर फायरिंग करना सामने आया है. पुलिस ने अजहर उर्फ अज्जू व सिद्धार्थ उर्फ नन्नु पुत्र श्यामलाल सुथार निवासी बापु गली को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक को डिटेन किया गया है. सभी से गहनता से पूछताछ व अनुसंधान जारी है.
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व डिटेनशुदा ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि आरोपी ईद पर जश्न के रूप में गुड्डा सालवी की हत्या कर साम्प्रदायिक सौहाद्र्र बिगाडने की फिराक में थे. जिसकी पिछले चार-पांच दिन से रैकी कर ईद के दिन ही हत्या करना चाह रहे थे.

शेयर करे

More news

Search
×