Home News Business

अरनोद : पिछले साल के मुवावजा से वचित किसान 3 तीन में मुवावजा के दस्तावेज कर सकते है प्रस्तुत

अरनोद
अरनोद : पिछले साल के मुवावजा से वचित किसान 3 तीन में मुवावजा के दस्तावेज कर सकते है प्रस्तुत
@HelloPratapgarh - अरनोद -

अरनोद से मुकेश कुमार जैन की रिपोर्ट 

अरनोद। उपखण्ड कार्यलय पर बुधवार को गिरदावर , पटवारीयो की बैठक उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चन्द्र रैगर व तहसीलदार मनोहर लाल कुमावत की उपस्थित मे सम्पन्न हुई । बैठक उपखण्ड अधिकारी ने सभी पटवारियो को निर्देशित किया की गत वर्ष सम्वत 2076 मे अतिवष्ठि से फसले खराब हो गई थी उनमे जिन काश्तकारों के कृर्षि अनुदान प्राप्त करने के लिए सम्बधित पटवारीयात को आधार कार्ड ,बैंक खाता पास बुक ,भामाशाह कार्ड की फोटो प्रतिया जमा नही कराई गई जी ,वो काश्तकार आज दिवस से तींन दिन मे सम्बधित पटवारी की जमा करा दे।  तीन दिन मे सभी प्रमाण पत्र जमा नही करने पर कृर्षि अनुदान राशि नही मिलने पर काश्तकार जिम्मेदार रहेगा । बैठक मे आगामी चुनाव को लेकर चर्चा कि गई जिसमे लगी अचार सहिता का पालना सुनियोजित से पालाना का सभी पटवारियों को निर्देश दिये है साथ ही पह भी निर्देशित किया हैं की सम्पक पोर्टल पर आई राजस्व सम्बधित शिकायतों पर शिघ्र समाधान करने को कहा गया । बेठक मे सभी गिरदावर व पटवारी मौजूद रहे। 

शेयर करे

More news

Search
×