Home News Business

अरनोद : एसडीएम ने किया दलोट क्षेत्र के पोलिंग बूथ केंद्रों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Banswara
अरनोद : एसडीएम ने किया दलोट क्षेत्र के पोलिंग बूथ केंद्रों का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
@HelloPratapgarh - Banswara -

अरनोद से मुकेश कुमार जैन की रिपोर्ट 

अरनोद। अरनोद उपखंड क्षेत्र के दलोट पंचायत समिति में पंचायती राज चुनाव 2020 को लेकर एसडीएम प्रकाशचंद्र रेंगर, तहसीलदार मनोहर लाल कुमावत के दलोट पंचायती सिमिति के ग्राम पंचायतो  में  पोलिंग बूथ केंद्रों का निरीक्षण किया।  उपखंड अधिकारी  रेंगर  ने बताया कि दलोट पंचायत समिति के पंचायत के चुनाव को लेकर पोलिंग बूथ कोटड़ी ,चकुंडा ,जिरावता, सेवना, रायपुर, दलोट ,बड़ी सखथली, अम्बिरामा सहित कई विद्यालयों का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया  के बारे में जानकारी ली साथ ही  दलोट में चल रही परीक्षा केंद्र का भी निरीक्षण किया और  बिना मास्क दुकानदार एवं दोपहिया और चार पहिया वाहनों के चालान काटा गया  व् हिदायत दी । उपखण्ड अधिकारी ने  संस्था प्रधानों को चुनाव को लेकर कई प्रकार के दिशा निर्देश देने के साथ ही  पोलिंग बूथ पर टूटी हुई खिड़किया को दुरस्त करवाना पोलिंग बूथ के अंदर बिजली की व्यवस्था रंग रोगन जैसे पोलिंग बूथ पर आवश्यक वस्तुओं का निर्धारित करने को लेकर कहा गया निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी प्रकाश चंद्र रेंगर तहसीलदार मनोहरलाल कुमावत पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया।

शेयर करे

More news

Search
×