Home News Business

प्रतापगढ़ राज्य बीमा प्रावधान विभाग के सहायक निदेशक दस हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार  

Pratapgarh
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ में राज्य बीमा प्रावधान निधि विभाग में सहायक निदेशक के पद पर तैनात भगवान सहाय मीणा को बांसवाड़ा भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. मीणा ने यह राशि परिवादी से नोटिस को फाइनल करने के एवज में मांगी थी. एसीबी बांसवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि परिवादी द्वारा एसीबी चौकी बांसवाड़ा को शिकायत प्राप्त हुई थी कि प्रावधायी निधि विभाग के सहायक निदेशक भगवान सहाय मीणा ने उसे नोटिस दे रखे हैं. नोटिस को फाइनल करने के एवज में 15 हजार की रिश्वत मांगी थी जिसमें से 4500 वह दे चुका है और बाकी की राशि मांग रहा है. इस पर एसीबी की टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज परिवादी से 10  हजार की रिश्वत लेते हुए ऑफिस में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल एसीबी की टीम अनुसंधान में जुटी हुई है.

शेयर करे

More news

Search
×