Home News Business

बांसवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई 14 करोड़ के सोने और चांदी के जेवर से भरी वैन को किया जब्त 

Banswara
बांसवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई 14 करोड़ के सोने और चांदी के जेवर से भरी वैन को किया जब्त 
@HelloPratapgarh - Banswara -

बांसवाडा। बांसवाड़ा रेंज आईजी एस परिमला और एसपी अभिजितसिंह  द्वारा विधानसभा चुनाव 2023 को मद्देनजर रखते हुए जिला बांसवाडा एवं मध्यप्रदेश की सीमा पर प्रभावी नाकाबन्दी के दौरान थाना दानपुर के बारीघाटा चैक पोस्ट पर शनिवार को आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग के दौरान एक बोलेरो पिकअप बन्द बॉडी वाहन में चेकिंग के दौरान 14 करोड़ के सोने चांदी के जेवर पुलिस ने जब्त किए है। पुलिस ने गाड़ी में सवार शंकरलाल पुत्र जगन्नाथ वर्मा, निवासी ब्यावरा थाना कोतवाली ब्यावरा जिला राजगढ़ मध्यप्रदेश, विजयसिंह पुत्र चैनसिंह जाति भाटी निवासी तुलसी नगर थाना औद्योगिक क्षेत्र, रतलाम और रजयपाल पुत्र मईकोलाल जाति यादव निवासी मनोहरपुर, थाना अचलगंज जिला उन्नाव युपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया की बोलेरों सवार तीनों युवक रतलाम से बांसवाडा, उदयपुर होकर कोटा जा रहे थे।  रतलाम से कोटा आसानी से जाया जा सकता हैं उसके बाद उनका बांसवाड़ा और वाया उदयपुर होकर जाने पर पुछताछ की गई तो डीपी ज्वैलर्स रतलाम की दुकान से सोने एवं चांदी की ज्वैलरी लेकर बांसवाडा, उदयपुर तथा कोटा में स्थित डीपी ज्वैलर्स की दुकानों पर सप्लाई करना बताया। जिस पर वैन एवं उसमें सवार व्यक्तियों को थाना दानपुर पर लाकर आयकर विभाग और जीएसटी विभाग को कार्रवाई के लिए कहा गया। जिला आयकर अधिकारी बांसवाडा और प्रभारी जीएसटी, विभाग बांसवाडा के थाना दानपुर पंहुच कर वैन में भरें सोनें, चांदी की ज्वैलरी को अपने कब्जे में लेकर भौतिक सत्यापन किया। सोने की ज्वैलरी करीब 17.931 किलोग्राम और चांदी की ज्वैलरी 49.831 किलोग्राम होना पाया। राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान भारी मात्रा में ज्वेलरी जप्त की गई हैं। आयकर विभाग द्वारा उक्त ज्वैलरी के बारें में विस्तृत जांच की जा रही हैं।

शेयर करे

More news

Search
×