Home News Business

प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध डोडा चूरा परिवहन करते हुए दो आरोपियों को कार सहित दबोचा

Arnod
प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई अवैध डोडा चूरा परिवहन करते हुए दो आरोपियों को कार सहित दबोचा
@HelloPratapgarh - Arnod -

प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार एक के बाद एक मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. इसी कड़ी में एसपी डॉक्टर अमृता दुहन के निर्देशन में जिले के अरनोद थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए अल्टो कार में 30 किलो अवैध डोडा चूरा परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अरनोद थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अल्टो कार में दो कट्टों में भरे कुल 30 किलोग्राम अवैध डोडा चूरा परिवहन करते हुए दो आरोपी प्रदीप पुत्र किशनलाल गायरी और अर्जुन पुत्र अंबालाल कुमावत को गिरफ्तार किया है. दोनों ही आरोपी अरनोद थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं. अरनोद थाना अधिकारी अजयसिंह राव ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान एएसआई सूरजमल, हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह, कॉन्स्टेबल हरिओम सिंह की एक टीम द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी इसी दौरान मोहेड़ा की तरफ आती हुई एक अल्टो सफेद रंग का को रुकवा कर चेक किया तो कार के पीछे की सीट पर दो काले रंग के कट्टों में कुल 30 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा मिला जो अवैध होने से अल्टो कार में डोडा चुरा को जप्त किया गया तथा घटना में संलिप्त कार चालक और उसके एक साथी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया. पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी यह डोडा चूरा कहां से लेकर आए थे और कहां ले जाने वाले थे. बता दें कि जिले में पिछले कुछ दिनों से लगातार एक के बाद एक पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है और सदन नाकाबंदी के दौरान कई तस्करों को भी पुलिस द्वारा अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है.

शेयर करे

More news

Search
×