Home News Business

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन के बयान पर बीजेपी का विरोध, प्रतापगढ़ भाजपा ने अधीर रंजन और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का पुतला फूंका 

Pratapgarh
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा देश की राष्ट्रपति के खिलाफ दिए गए अमर्यादित बयान को लेकर प्रतापगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सांसद अधीर रंजन और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का पुतला दहन किया। नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं से देश से माफी मांगने की मांग की है. भाजपा नगर मंडल और जनजाति मोर्चा की ओर से शहर के सूरजपोल चौराहे पर सोनिया गांधी एवं सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ नारेबाजी की गई. दोनों नेताओं के पुतले का दहन किया गया. इस दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष रितेश सोमानी ने कहा कि एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति बनाया जाना कांग्रेस के नेताओं को हजम नहीं हो रहा है. देश की सम्माननीय राष्ट्रपति के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है और यह सब सोनिया गांधी के इशारे पर हो रहा है. सोनिया गांधी पार्टी के इस कृत्य के लिए पूरे देश से, जनजाति वर्ग से और महिलाओं से सार्वजनिक रूप से माफी मांगे. भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस बयान की कड़ी निंदा की गई. सोमानी ने कहा कि सोनिया और अधीर रंजन चौधरी जब तक देश से माफी नहीं मांगेंगे इनके खिलाफ प्रदर्शनों का सिलसिला जारी रहेगा. 

शेयर करे

More news

Search
×