Home News Business

नो माह बाद हुई बोर्ड बैठक 30 मिनट में सिमटी, हाई वोल्टेज ड्रामे के साथ खत्म हुई बैठक

Pratapgarh
नो माह बाद हुई बोर्ड बैठक 30 मिनट में सिमटी, हाई वोल्टेज ड्रामे के साथ खत्म हुई बैठक
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

9 माह बाद आयोजित नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक को दोपहर 3 बजे नगर परिषद सभागार में आयोजित हुई। 30 मिनट चली बैठक में हंगामे के साथ हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। सबसे पहले सभापति ने तीन बिंदु के एजेंडे को पार्षदों के सामने रखा।  महाशिवरात्रि मेले व वित्तीय वर्ष का बजट और टाउन हॉल को लेकर स्वीकृतियां जारी की गई। पहले बिंदु पर शहर में महाशिवरात्रि के पर्व पर मेले को लेकर प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति एक करोड़ रुपए का बजट पारित किया गया। साथ ही मेले को लेकर कांग्रेस व बीजेपी के 3-3 पार्षदों व सभापति और आयुक्त की कमेटी बनाई गई। मेले में कमेटी के निर्णय के द्वारा ही कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जाएगी। कांग्रेस व भाजपा पार्षदों की ओर से इस वर्ष मेले को भव्य रूप देने के की बात कई।  
बोर्ड बैठक में हो तीन बिंदुओं के चर्चा पर कांग्रेस पार्षदों की ओर से सभापति से शहर के विकास और आमजन की समस्याओं को लेकर सवाल खड़े किए। कुछ देर तक जमकर हंगामे के बाद सभापति ने बैठक समाप्त करते हुए सभागार से जाने लगी। नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर की और से अपने सवालों के जवाब लेने के लिए नेताप्रतिपक्ष सभापति के सामने जमीन पर लेट कर अपना विरोध जताया। शहर की समस्याओं को लेकर सवाल पूछने लग गए। हालांकि सभापति साइड से सभागार के बाहर चली गई।

शेयर करे

More news

Search
×