Home News Business

छोटीसादड़ी : नो मास्क नो एंट्री जनआंदोलन का किया पोस्टर विमोचन

छोटीसादड़ी
छोटीसादड़ी : नो मास्क नो एंट्री जनआंदोलन का किया पोस्टर विमोचन
@HelloPratapgarh - छोटीसादड़ी -

छोटीसादड़ी से रोहित रेगर की रिपोर्ट 

छोटीसादड़ी। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्यवक संतोश चौहान के निर्देशानुसार शुरू किए गए जन आंदोलन की शुरुवात सोशल मीडिया और ट्वीटर के माध्यम से की गई। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है कि आगामी त्योहार में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाया जाए। इसके तहत छोटीसादड़ी पंचायत समिति राजीव गांधी सभागार में नो मास्क नो एंट्री और बदल कर अपना व्यवहार करें कोरोना पर वार के पोस्टर विमोचन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि एसीजेएम देवेंद्र सिंह पंवार, एसडीएम विनोद मल्होत्रा, तहसीलदार सुंदर लाल कटारा, पंचायत समिति विकास अधिकारी विश्वनाथ शर्मा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अब्दुल वाहिद शेख, नेहरू युवा केंद के स्वयंसेवक अर्पित टेलर, सीबीईओ महेंद्र गुप्ता आदि ने पोस्टर विमोचन किया। एसडीएम मल्होत्रा ने कहा कि कोरोना से बचाव का हथियार मास्क पहनना, समय-समय पर हाथ धोना, सोशल डिस्टेंस का पालन करना है। एसीजेएम पँवार ने कहा कि लोगो को कोरोना से डरना नहीं, सावधानी की आवश्यकता है। अर्पित टेलर ने बताया कि नो मास्क नो एंट्री के साथ लोगो से अपील करते हुए निःशुल्क मास्क वितरण किया जाएगा और समझाया जाएगा कपड़े से बने मास्क का उपयोग करे ना कि डिस्पोजन मास्क का, क्योंकि डिस्पोजल मास्क से गन्दी अधिक हो रही है। इस मौके पर गिरदावर दीपक भाटी, दीपक राव मराठा, सूचना सहायक भंवरलाल मेघवाल, मनीष टेलर, पटवारी कमलेश मेनारिया, डॉ अमित शर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×