Home News Business

ठंड में कोरोना हमारे लिए कड़ी चुनौती, चिकित्सा स्टाफ रहें अलर्ट : सीएमएचओ

प्रतापगढ़
ठंड में कोरोना हमारे लिए कड़ी चुनौती, चिकित्सा स्टाफ रहें अलर्ट : सीएमएचओ
@HelloPratapgarh - प्रतापगढ़ -

प्रतापगढ़। मौसम में ठंडक के बढ़ते ही कोरोना ने एक बार फिर पलटी मारी है। देश-प्रदेश के साथ जिले में सप्ताहभर से कोरोना संक्रमण फिर तेजी से फैलने लगा है। कोरोना से बचाव के लिए प्रथम दृष्टया प्रशासन द्वारा लोगों से मास्क पहनने व दूरी का पालन करने का आह्वान किया जा रहा है। ऐसे में हमें और अधिक सतर्कता रखने की जरूरत है। यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ वीडी मीना ने चिकित्साधिकारियों और कर्मियों से कहीं। उन्होंने कहा चिकित्सा स्टाफ और पहले से ज्यादा और अधिक अलर्ट पर रहने की जरूरत है। क्योंकि यह सीजन हमारे लिए कड़ी चुनौती लेकर आया है। ठंड और कोरोना के लक्षण मिले जुले होंगे। यह हमारे लिए परीक्षा की घड़ी है। उन्होंने कहा कि सर्दी खांसी जुकाम के साथ जैसे सामान्य फ्लू के जैसे रोगी होते है, कुछ वैसे ही लक्षण कोरोना के भी है।
ऐसे में आमजन को सामान्य फ्लू और कोरोना के  वायरस में फर्क करना मुश्किल हो  जाता है। इससे बचाव का एकमात्र उपाय है, सामाजिक दूरी और माॅस्क। उन्होंने कहा कि जबतक वैक्सीन नहीं आती है, तबतक माॅस्क ही वैक्सीन है, यह बात हम सबको गांठ बांधने की जरूरत है। उन्होंने कहा चिकित्सा विभाग का कर्मी मुस्तैद है, लेकिन आमजन यदि मुस्तैदी दिखाएं तो हम इस बार भी कोरोना पर नियंत्रण पा लेंगे। इस अवसर पर उन्होंने चिकित्सा कर्मियों को और अधिक जागरूकता से काम करने के निर्देष दिए। बता दें कि जिले में मार्च से शुरू हुआ कोरोना संक्रमण अब तक बना हुआ है। लॉकडाउन में स्थिति कंट्रोल में रही। बाद में अनलॉक के चार माह तक जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण फैला।

शेयर करे

More news

Search
×