Home News Business

बिजली कटौती सहित विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी का कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Pratapgarh
बिजली कटौती सहित विभिन्न मुद्दों पर बीजेपी का कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

बिजली कटौती सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर आज प्रतापगढ़ में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल की ओर से नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया ।भाजपा की ओर से चेतावनी दी गई है कि यदि सरकार इन मुद्दों पर ध्यान नहीं देती है तो भाजपा कार्यकर्ता विभागीय कार्यालयों पर ताला जड़कर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेंगे. भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रितेश सोमानी के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. अजमेर विद्युत वितरण निगम के कार्यालय पर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर नाकारा होने का आरोप लगाया. सोमानी ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में अघोषित विद्युत कटौती से आमजन त्रस्त है ,व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है. विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही है विद्युत कटौती से उनको परेशानी हो रही है. किसान और आमजन इस कटौती से बेहाल है, प्रदेश में कानून और व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह खत्म हो चुकी है. महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं ,अलवर में मंदिर तोड़ने की घटना तो शर्मनाक है. यह सरकार बड़े बड़े वादे कर सत्ता में आई लेकिन लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. गर्मी के इस दौर में पूरे जिले में पेयजल संकट है लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर बिल्कुल नहीं है. भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से चेतावनी दी गई कि समय रहते सरकार ने इन मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया, बिजली कटौती बंद नहीं की तो विभागीय कार्यालयों पर ताला लगा कर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका जाएगा.

शेयर करे

More news

Search
×