Home News Business

धरियावद : दो नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग हुई

धरियावद
धरियावद : दो नए कोरोना संक्रमित मरीज आए सामने, पॉजिटिव आए लोगों के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग हुई
@HelloPratapgarh - धरियावद -

धरियावद से राहुल पालीवाल की रिपोर्ट

धरियावद। नगर में कोरोना महामारी का प्रकोप धीरे धीरे बढता चला जा रहा है। शुक्रवार को दो नए पॉजिटिव केस आना सामने आया। नगर के पशु चिकित्सा हास्पीटल के सामने व खेडापति हनुमान मंदिर के सामने पार्श्वनाथ कॉलोनी में 45 वर्ष उम्र के दोनो युवको की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव होना सामने आई। उपखंड अधिकारी ने पॉजिटिव आने वाले मरीजो के घर के आस पास के एक एक घर को सील करते हुए कंटेनमेंट जॉन घोषित किया। मेडिकल विभाग द्वारा पॉजिटिव मरीजो के घर जाकर उनका मेडिकल सर्वे करते हुए उपचार किया व 14 दिनो तक हॉम क्वारेनटाईन किया गया। साथ ही इन मरीजो के सम्पर्क में आने वाले लोगो की हिस्ट्री निकाली जा रही है ताकि उनका भी स्वास्थ्य परीक्षण कर कोरोना महामारी को फेलने से रोका जा सके। मेडिकल स्टाफ के कम्पांडर कमलेश कोठारी, अभिषेक भंवरा, रर्मिला स्वर्णकार, चालक रामचन्द्र आचार्य सहित मेडिकल टीम पॉजिटिव मरीज की रोजाना स्केनिंग व उपचार करने के कार्य में लगातार सेवा दे रहे है।

उपखंड अधिकारी की पहल रही मुख्य : धरियावद उपखंड अधिकारी करतारसिंह ने विगत माह के दौरान नगर के प्रत्येक व्यक्ति, व्यापारी, उनके यहॉ कार्य करने वाले, मंदिर, मस्जिद, विभागीय अधिकारी व कर्मचारी सहित समस्त ग्रामीणों को कोरोना महामारी के तहत आवश्यक रूप से धरियावद रेफरल हास्पीटल में जांच कराने के निर्देश दिए थे जिस पर सभी लोग एक एक कर अपनी कोरोना जांच समय समय पर करा रहे है। इसी कारण कोरोना पॉजिटिव आने वाले लोग सामने आ रहे है जिसको तुरंत प्रभाव से उपचार कर इस महामारी को फेलने को रोका जा रहा है। वर्तमान में रोजाना दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक हास्पीटल में कोरोना जांच हो रही है, सभी लोग समय समय पर कोरोना जांच आवश्यक रूप से करावे ताकि उनके परिवार व आमजन को इस महामारी से वंचित रखा जा सके। उपखंड अधिकारी की इस पहल से धरियावद में कोरोना महामारी के कुछ ही मरीज पॉजिटिव आ रहे है व समय रहते स्वस्थ्य होकर इस महामारी को मुकाबला सभी मिलकर कर रहे है।

शेयर करे

More news

Search
×