Home News Business

असंतुलित कार की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ा युवक टक्कर से 40 फीट दूर जाकर गिरा

Pratapgarh
असंतुलित कार की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़ा युवक टक्कर से 40 फीट दूर जाकर गिरा
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

 प्रतापगढ़ जिले के हथूनिया थाना क्षेत्र के राजपुरिया गांव के समीप एक कार असंतुलन होकर पलटी खा गई. हादसे के दौरान सड़क किनारे खड़े एक स्टूडेंट यशपाल सिंह सिसोदिया को कार ने अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर हथूनिया थाना अधिकारी मधु कुंवर वह पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचे वह घायल यशपाल सिंह सिसोदिया को स्थानीय लोगों ने सीमावर्ती मध्यप्रदेश के मंदसौर इलाज के लिए रवाना किया. स्थानीय लोगों ने बताया कि सारंगी झाबुआ जिले से साबिर हुसैन मंसूरी अपने परिवार के साथ कुणी गांव में अपने रिश्तेदार के यहां मिलने आया हुआ था और  सुबह अपने गांव सारंगी जा रहा था तभी राजपुरिया के यहां पर यशपाल सिंह सिसोदिया जो प्रतापगढ़ से आईटीआई कर रहा है वह प्रतापगढ़ जाने के लिए  खड़ा हुआ था अचानक से प्रतापगढ़ की ओर से आ रही कार असंतुलन होकर बालक को अपनी चपेट में ले लिया एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि बालक लगभग 40 फीट दूर खेत में जा गिरा जहां स्थानीय लोगों ने युवक को पुलिस की मदद से तुरंत उपचार के लिए भेजा. वहीं कार के अंदर बैठे लोगों को भी बाहर निकाला कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित है. घायल युवक यशपाल सिंह सिसोदिया को मध्यप्रदेश के मंदसौर इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे उदयपुर रेफर कर दिया है.

शेयर करे

More news

Search
×