Home News Business

वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, भामाशाह का किया सम्मान

chotisadadi
वार्षिकोत्सव में छात्राओं ने दी रंगारंग प्रस्तुतियां, भामाशाह का किया सम्मान
@HelloPratapgarh - chotisadadi -

छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र के सुबी गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव, भामाशाह सम्मान एवं पूर्व छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र पाठक ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपप्रधान विक्रम आंजना थे। विशिष्ट अतिथि उपसरपंच माणक जाट, पूर्व उपसरपंच बलबीर गुर्जर, पूर्व जिला परिषद सदस्य रमेश धोबी, हीरालाल आंजना, दिनेश वैरागी, मुनेर खान मंसूरी, चुन्नीलाल मंडोर, केसरीमल टेलर, निर्मल जैन, रामनारायण नागदा, समरथ मीणा, आशा राम प्रजापत, कमल जाट, करणी सिंह जाट, एसएमसी अध्यक्ष भरत गुर्जर थे। कार्यक्रम में भामाशाह बालमुकुंद शर्मा द्वारा 25 हजार के फर्नीचर एवं हीरालाल आंजना, दिनेश वैष्णव, कमल जाट, मनोहर सिंह जाट, करण सिंह जाट, रमेश धोबी, बलबीर गुर्जर, मानक जाट द्वारा 5-5 ट्री गार्ड विद्यालय को भेंट करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई एवं अतिथियों द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं कोरोना योद्धा कार्मिकों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र द्वारा प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि उपप्रधान आंजना द्वारा विद्यालय में फर्नीचर के लिए 11 हजार देने की घोषणा करते हुए विद्यालय की अधूरी पड़ी चारदीवारी को पूर्ण करने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक नरेंद्र कुमार द्वारा किया गया। आभार प्रधानाचार्य जगदीश चंद्र पाठक ने जताया।

शेयर करे

More news

Search
×