Home News Business

लंपी स्किन को रोकने के लिए साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश

Pratapgarh
लंपी स्किन को रोकने के लिए साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ के मिनी सचिवालय सभागार में  अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल लाल स्वर्णकार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने अधिकारियों से लम्पी स्किन की रोकथाम सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर निर्देश दिए। 
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि किस तरह से जिले में लम्पी स्किन का कोई कैस ना बढ़े को लेकर अधिकारी सार्थक प्रयास करें व नियमित रूप से गौशालाओ एवं 100 से अधिक पशु पालको के वहां जाकर निरीक्षण करे और बाहर से कोई पशु आ रहे वहां पर तुरन्त जाकर निरीक्षण कर लम्पी स्किन रोग की रोकथाम के लिए नियमित रूप से सोडियम हाईपोक्लोराईड व फोगिंग का छिड़काव कराने एवं रोग को मारने के लिए साईपरमेथ्रिन का स्प्रे करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर पशुओं को रखने के लिए हॉम आईसोलेषन जरूर कर ले ताकि संक्रमित पशु को वहां पर रखकर उनकी अच्छी तरह से देखभाल की जा सके। एडीएम ने बैठक में पालनहार योजना से वेरिफिकेशन, शाला दपर्ण पोर्टल पर छात्रों का आधार सिडिंग कराने, पोष ऑडिट की रिकवरी सहित जिन ई-मित्र संचालक द्वारा जनाधार में गलत सूचना अपडेट करने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में उपखण्ड अधिकारी प्रतापगढ़, छोटीसादड़ी उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा, अरनोद उपखण्ड अधिकारी जितू कुलहरी, पीपलखूंट उपखण्ड अधिकारी हुक्मीचन्द रोहलानिया व धरियावद उपखण्ड अधिकारी बीएल स्वामी सहित विकास अधिकारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

शेयर करे

More news

Search
×