Home News Business

खेरोट : कोरोना जागरूकता ऑनलाइन संवाद हुआ

खेरोट
खेरोट : कोरोना जागरूकता ऑनलाइन संवाद हुआ
@HelloPratapgarh - खेरोट -

खेरोट से मुकेश पाटीदार की रिपोर्ट

खेरोट। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मंगलवार को सुबह कोरोना जागरूकता के तहत ऑनलाइन प्लेटफार्म पर संवाद किया गया। जिसके तहत राजीवगांधी सेवा केंद्र पर ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर विश्वव्यापी कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए लोगो मे जागरूकता फैलाने की जानकारिया ली।साथ ही गांव में एक भी पोजेटिव केस नही आये इसके लिए भी चर्चा की गई।संवाद में पंचायत समिति सदस्य विनोद जैन,पूर्व सरपंच देवीलाल मीणा, ग्राम विकास अधिकारी जीवन सिंह आंजना, एल.डी. सी. राधेश्याम तेली,ANM रतन मेनारिया,आशा सहयोगिनी श्यामा कुमावत,ममता सेन,एल.डी सी. मंजू मीणा, ग्राम रक्षक मुकेश पाटिदार आदि ने भाग लिया।

शेयर करे

More news

Search
×