Home News Business

महंत मोहन शरण शास्त्री ने धोलापानी क्षेत्र में किया पौधारोपण

chotisadadi
महंत मोहन शरण शास्त्री ने धोलापानी क्षेत्र में किया पौधारोपण
@HelloPratapgarh - chotisadadi -

जिले के धोलापानी थाना क्षेत्र में धोलापानी क्षेत्र में रविवार को बारां की बावड़ी नर्सरी परिसर में वृंदावन निवासी निंबार्क आश्रम के कथा वाचक महंत मोहन शरण शास्त्री भीलवाड़ा द्वारा पौधारोपण किया गया. वनपाल त्रिलोकनाथ ने बताया कि शास्त्री ने भीलवाड़ा आश्रम प्रस्थान के दौरान बारां की बावड़ी नर्सरी का भ्रमण किया. भ्रमण के दौरान शास्त्री ने  पर्यावरण संरक्षण एवं लोक कल्याण हेतु पेड़ पौधों का महत्व बताते हुए कहा की देश के हर व्यक्ति को अपने घर में औषधि पौधे लगाकर जंगली जड़ी बूटियों का सेवन कर बीमारियों से बचना चाहिए वनपाल द्वारा नर्सरी में उपलब्ध छायादार फलदार पौधों के साथ ही अश्वगंधा वज्रदंती गिलोय तुलसी आदि विभिन्न प्रकार के औषधि पौधों की जानकारी उपलब्ध कराते हुए महंत शास्त्री को औषधि पौधे भेंट किए साथ ही शास्त्री ने नर्सरी परिसर में कल्पवृक्ष का पौधा रोपित किया व धोलापानी स्थित टॉक माली भैरव मंदिर मैं पूजा अर्चना कर भंवर माता होते हुए भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान किया. इस अवसर पर राधेश्याम उपाध्याय भीलवाड़ा,-डीके तिवारी भीलवाड़ा, रमेश सिंह प्रतापगढ़, पूर्व उप प्रधान लाभचंद टांक, भोपराज टांक आदि मौजूद रहे.

शेयर करे

More news

Search
×