Home News Business

धर्मांतर कराने वालों के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कलेक्टर परिसर में किए भजन कीर्तन

प्रतापगढ़
धर्मांतर कराने वालों के खिलाफ कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कलेक्टर परिसर में किए भजन कीर्तन
@HelloPratapgarh - प्रतापगढ़ -

प्रतापगढ़। जिले में गत दिनों से धर्मांतरण के कथित मामले आदिवासी समाज के पदाधिकारियों के सामने आए हैं। इसे लेकर राजस्थान आदिवासी संघ और आदिवासी भील मीणा जनजाति संघ की ओर से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर मंगलवार को प्रधानमंत्री के नाम जिला कलेक्टर पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया। इस मौके पर जिलेभर से आदिवासी समाज के कई महिला-पुरुष मौजूद रहे। इस दौरान यहां भजन कीर्तन के भी आयोजन किए गए। ज्ञापन के आदिवासी समाज कई सदियों से हिंदू समाज का अभिन्न अंग है। राष्ट्रीय जनजाति आयोग ने भी इसे अभिन्न अंग माना है। धर्मान्तरित होने वाले आदिवासी लोगों को जनजाति आयोग ने आरक्षण से हटाने की दिशा निर्देश जारी किए हैं। ऐसे में जिन लोगों के धर्मांतरण किया है ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए। वहीं कहीं बाहर के लोग भी जिले में घुसपैठ कर आदिवासी समाज के लोगों को भड़काने और वैमनस्य फैलाने का कार्य कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही संघ की ओर से मांग की गई कि पूरे देश में इस प्रकार के धर्मांतरण की गतिविधि षडयंत्र पूर्वक हो रही है। जिसमें आदिवासी समाज के युवा वर्ग के घेरे में आ रहे हैं इन पर अंकुश लगाकर सख्त कार्यवाही की जाए।  जिससे युवाओं को भ्रमित होने से बचाया जा सके। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कालू लाल मीणा ने बताया कि इस मौके पर जिले भर से आदिवासी समाज के महिला पुरुषों ने भाग लिया।

शेयर करे

More news

Search
×