Home News Business

नगर पालिका चुनाव छोटीसादड़ी : कांग्रेस के दो और प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, भाजपा के लापता हुए उम्मीदवार ने भी वापस लिया नामांकन

छोटीसादड़ी
नगर पालिका चुनाव छोटीसादड़ी : कांग्रेस के दो और प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित, भाजपा के लापता हुए उम्मीदवार ने भी वापस लिया नामांकन
@HelloPratapgarh - छोटीसादड़ी -

छोटीसादड़ी. निकाय चुनाव को लेकर लगातार सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. नगर पालिका छोटीसादड़ी में चुनाव का अलग ही रुझान देखने को मिल रहा है. छोटी सादड़ी नगरपालिका में 2 दिनों में कांग्रेस के चार प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। छोटी साड़ी नगर पालिका में भाजपा की चिंता बढ़ने लगी है. कांग्रेस को अपना वोट बनाने के लिए अब केवल 9 पार्षदों की जरूरत है. बता दे कि भाजपा ने अपने जिस उम्मीदवार की  गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था  उसने भी अपना नामांकन वापस ले लिया है. निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि सोमवार को वार्ड नंबर तीन से भाजपा प्रत्याशी ताहेर अली बोहरा ने अपना नामांकन वापस ले लिया. वहीं, वार्ड नंबर 21 से भाजपा प्रत्याशी मुकेश मोहिल ने भी अपना नामांकन वापस ले लिया. जिससे कांग्रेस के वार्ड नंबर 21 से नागेश रेगर व वार्ड नंबर तीन से फातेमा बोहरा निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं. वही, वार्ड नंबर 6 से निर्दलीय प्रत्याशी शबनम बी ने अपना नामांकन वापस ले लिया. कांग्रेस के चार प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित होने से कांग्रेस खेमे में उत्साह का माहौल है. एसडीएम कार्यालय के बाहर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में दोनों निर्विरोध निर्वाचित प्रत्याशियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया. इससे पूर्व वार्ड नं पांच और सात से कांग्रेस के दो पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं.  इसी के साथ अब 21 वार्डो में मुकाबला होगा. इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, उपप्रधान विक्रम आंजना, गोपाल शर्मा, पूर्व पार्षद अरविंद नाहर, प्रधान प्रतिनिधि रणजीत सिंह मीणा, भरत वैष्णव, दीपमाला वैष्णव,चेनराम रेगर, शिल्पन साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. 

शेयर करे

More news

Search
×