Home News Business

वर्ल्ड वेटलैंड डे के मौके पर हुआ आयोजन, पक्षी विद देवेंद्र मिस्त्री ने पक्षियों की आवाज निकाल बच्चों को किया जागरूक

Pratapgarh
वर्ल्ड वेटलैंड डे के मौके पर हुआ आयोजन, पक्षी विद देवेंद्र मिस्त्री ने पक्षियों की आवाज निकाल बच्चों को किया जागरूक
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

 वर्ल्ड वेटलैंड डे के मौके पर प्रतापगढ़ में भी वन विभाग की ओर से आमजन को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों के साथ पक्षीविद और पर्यावरण विदों ने भी पक्षियों को बचाने के लिए झीलों तालाबों और बांध के किनारे के वेटलैंड को सुरक्षित और संरक्षित करने की बात कही. प्रतापगढ़ के गादोला बांध के वेटलैंड में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों ने भी भाग लिया.
आमजन का पक्षियों के प्रति सीधा जुड़ा हो सके इसके लिए प्रतापगढ़ वन विभाग की ओर से वेटलैंड पर ही वर्ल्ड वेटलैंड डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां विभाग की ओर से स्कूली बच्चों के साथ ग्रामीणों को भी वेटलैंड को सुरक्षित रखने और पक्षियों को बचाने की जानकारी दी गई. इसके साथ ही पर्यावरण विदों और पक्षी विदों ने आमजन और किसानों को पक्षियों से होने वाले फायदों के बारे में अवगत कराया. इतना ही नहीं वन विभाग ने कार्यक्रम में आए बच्चों और ग्रामीणों को बांध पर आने वाले देसी और विदेशी पक्षियों से भी रूबरू करवाया. इस दौरान पर्यावरण और पक्षी भी देवेंद्र मिस्त्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहे उन्होंने बच्चों को अलग-अलग तरह के पक्षियों की आवाज निकाल कर उनके बारे में जानकारी दें और पक्षियों का जीवन में महत्व और किसानों के लिए पक्षी कितने जरूरी है उसके बारे में बताया. मिस्त्री ने पक्षियों के ऊपर काफी अध्ययन किया हुआ है और उसी अध्ययन के आधार पर उन्होंने बच्चों को हर पक्षी के काम करने के तरीके और उन काम करने के तरीकों को आम जीवन में कैसे उतारा जाए और उसके आधार पर काम किया जाए उसके बारे में जानकारी दी. 

शेयर करे

More news

Search
×