Home News Business

देखियें वीडियों...सियाखेड़ी जंगल में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार व तीव्र होती लपटों के कारण एनएच पर रोका राहगीरों को

Pratapgarh
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़. एनएच 113 पर धोलापानी थाने के पीछे स्थित सियाखेड़ी जंगल में अज्ञात कारणों से लगी आग ने उग्र रूप ले लिया. जिसके चलते एनएच 113 से गुजर रहे वाहनो और राहगीरों को थाने के सामने ही कुछ देर रोका गया. जंगल में लगी आग की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी वन सुरक्षा समिति के सदस्य और ग्रामीणों और छोटीसादड़ी और प्रतापगढ़ की दमकलों के सहयोग से कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. इन दिनों पतझड़ का मौसम चल रहा है. दूसरी और बढ़ते तापमान के चलते अज्ञात कारणों से लगी आग ने अचानक उग्र रूप ले लिया. जिसके चलते वन क्षेत्र के बीच से होकर गुजर रहे राष्ट्रीयराज मार्ग 113 पर तक आग पहुंच गई. भीषण आग की लपटें और उठता धुएं के गुबारों के बीच मार्ग पर अंधेरा सा छा गया. जिसके चलते दुर्घटना को रोकने को लेकर पुलिस और वन कर्मियों ने धोलापानी पुलिस थाने के सामने ही राहगीरों को कुछ देर के लिए रोको. जैसे-जैसे आग का उग्र रूप कम हुआ, फिर आवाजाही शुरू की. सियाखेड़ी जंगल में लगी आग को नियंत्रित करने के लिए वन विभाग के वनपाल त्रिलोकनाथ, वनरक्षक सुरेश मीणा, अनिल कुमार मीणा, सोनू कुमारी मीणा, वन सुरक्षा समिति के अध्यक्ष गोकुल और पौधशाला में काम करने वाले मजदूरों ने मुस्तैदी से प्रयास करते हुए कड़ी मशक्कत से प्रतापगढ़ और छोटीसादड़ी की दमकलों के सहयोग से 3 हैक्टेयर जंगल में लगी आग पर काबू पाया गया. 

शेयर करे

More news

Search
×