Home News Business

प्रतापगढ़ के वाशिंदे ऐसे जानें आप किस वार्ड में आ रहे हैं

Pratapgarh
प्रतापगढ़ के वाशिंदे ऐसे जानें आप किस वार्ड में आ रहे हैं
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ । नगर परिषद चुनाव की आहट अब सुनाई देने लगी है। एक सप्ताह पहले ही कलेक्ट्रेट सभागार में सभी 40 वार्ड के लिए लॉटरी निकाली जा चुकी है। इसके बाद अब राजनीतिक समीकरण तेज हो गए हैं। वार्डों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपनी अपनी जुगत बैठाने में लग गए हैं। वहीं मतदाता 30 से 40 वार्ड होने में असमंजस में हैं। अगर शहर के मतदाता परिसीमन के बाद अपने वार्ड को लेकर संशय में हैं तो दैनिक भास्कर आपको बता रहा है कि आप किस वार्ड में आएंगे और उसकी सीमा कहां-कहां तक है। हम रोजाना प्रतापगढ़ के 5 वार्डों की सीमाओं की जानकारी आप तक पहुंचाएंगे। आज हम वार्ड 6 से 10 तक की स्थिति हमारे पाठकों को बता रहे हैं। इससे अाप जान जाएंगे कि आप किस वार्ड के निवासी हैं और आपको किस वार्ड के लिए मतदान करना है।

वार्ड 6.

यह एससी आरक्षित वार्ड है। जिसकी सीमा देवगढ़ दरवाजा के अंदर से रुस्तम गली होते हुए तलाई मोहल्ले की मुख्य सड़क चलते हुए दाहिनी ओर की आबादी शामिल करते हुए इमाम बाड़े के सामने हैंडपंप वाली गली तक। यहां से खाजू का मकान शामिल करते हुए गली में। यहां से बांई ओर गली-गली चलते हुए दरगाह तक। यहां से दाहिनी ओर गली में चलते हुए दाहिनी ओर की आबादी शामिल करते हुए सीधे गली के अंत में शौचालय कॉम्पलेक्स तक तथा नंदमार्ग को पार करते हुए सीधे पश्चिम दिशा में खेतों की आबादियां शामिल करते हुए उत्तरी ओर राजस्व सीमा चलते चलते वापस नंदमार्ग पहुंचकर शहर पनाह दीवार के सहारे वापस देवगढ़ दरवाजा तक के मध्य की आबादी शामिल है।

वार्ड 7.

यह ओबीसी आरक्षित वार्ड है। जिसकी सीमा तलाई मोहल्ले की मुख्य सड़क पर स्थित इमाम बाडे के सामने मनोहर खटीक और बोहरा के मकान से पश्चिम ओर चलते हुए दिनेश गुर्जर के मकान तक। यहां से बांई ओर गली में चलते हुए दरगाह तक। यहां से पश्चिमी ओर गली-गली चलते हुए बांई तरफ की आबादी शामिल करते हुए नंदमार्ग को पार करते हुए राजस्व सीमा तक। यहां से दक्षिणी ओर सीमा-सीमा चलते हुए वापस पूर्वी ओर गुप्तेश्वर महादेव क्षेत्र को शामिल करते हुए किला परिसर की संपूर्ण आबादी शामिल करते हुए मुख्य गेट तक। यहां से पुराने हॉस्पीटल क्षेत्र को शामिल करते हुए खैरादी बाड़ा चौक तक। यहां से बांई ओर तलाई मोहल्ला की मुख्य सड़क पर चलते हुए बांई तरफ की संपूर्ण आबादी शामिल करते हुए वापस इमाम बाड़े के सामने मनोहर खटीक और बोहरा के मकान तक की आबादी क्षेत्र शामिल है।

वार्ड 8.

यह एसटी महिला आरक्षित वार्ड है। जिसकी सीमा धाई दरवाजे बाहर तालाब रोड पर चलते हुए मदार चिल्ला और गोशाला को शामिल करते हुए विश्राम घाट तक। यहां से रामद्वारा समाधि स्थल क्षेत्र को शामिल करते हुए सड़क-सड़क चलते हुए दादाबाड़ी के पीछे बाउंड्री तक। यहां से श्रीमाली का खेत शामिल करते हुए बांसवाड़ा रोड तक। यहां से बांसवाड़ा रोड की ओर चलते हुए प्रतापगढ़ की राजस्व सीमा चलते हुए गोपालपुरा की संपूर्ण आबादी शामिल करते हुए मुक्तिधाम की ओर चलते हुए दीपेश्वर महादेव क्षेत्र शामिल करते हुए किला परिसर को छोड़ते हुए शहर पनाह दीवार के सहारे चलते हुए वापस धाई दरवाजा तक। इसमें तालाबखेड़ा बस्ती, गोपालपुरा बस्ती, जनता कॉलोनी ओर घीया बाग क्षेत्र आदि शामिल हैं।

वार्ड 9.

यह सामान्य आरक्षित वार्ड है। जिसकी सीमा धाई दरवाजा बाहर से तालाब रोड चलते हुए इंदिरा कॉलोनी शामिल करते हुए विश्राम घाट तक। यहां से दशहरा ग्राउंड को शामिल करते हुए बांसवाड़ा रोड तक। यहां से प्रतापगढ़ शहर की ओर चलते हुए कॉलेज तक। यहां से जवाहर नगर मुख्य सड़क पर चलते हुए बांई ओर की आबादी शामिल करते हुए बारी दरवाजा तक। यहां से शहर पनाह दीवार के सहारे चलते हुए वापस धाई दरवाजा तक। इसमें इंदिरा कॉलोनी की संपूर्ण बस्ती, जीएसएस क्षेत्र की आबादी, आईटीआई, सर्किट हाउस, महाविद्यालय, चंपनाथ महादेव, रामघाट, नृसिंह घाट और ईदगाह क्षेत्र शामिल है।

वार्ड 10.

यह ओबीसी महिला आरक्षित वार्ड है। जिसकी सीमा मांगूदास की होटल से सीएमएचओ कार्यालय होते हुए बालिका विद्यालय से कस्बा चौकी तक दक्षिणी लाइन झंडा गली की पश्चिमी लाइन होते हुए धनपाल सेठ की दुकान तक, धाई दरवाजा, घीयाजी का बाग तक पश्चिमी लाइन, गांछा गली दोनो लाइन, लालबाग तक श्रीनारायण, दुर्गाशंकर पान वाले से धाई दरवाजा की पूर्वी लाइन, स्कूल नं 3 की गली एक लाइन, मोड़ीमाता मंदिर तक का क्षेत्र शामिल है।

शेयर करे

More news

Search
×