Home News Business

प्रतापगढ़ : आरामपुरा नाका में अग्नि रोकथाम कार्यशाला का हुआ आयोजन

Pratapgarh
प्रतापगढ़ : आरामपुरा नाका में अग्नि रोकथाम कार्यशाला का हुआ आयोजन
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य धरियावद के नाका आरामपुरा में उपवन संरक्षक डॉ. टी मोहन राज के मार्गदर्शन में वेदान्ता हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड चंदेरिया चित्तौड़गढ़ टीम द्वारा अग्नि रोकथाम कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें आग के प्रकार तथा उसको रोकने की जानकारी को फील्ड में प्रायोगिक रूप से बताया। साथ ही आग से बचाव के उपाय व रेस्क्यू किस तरीके से किया जा सकता और किस तरह से प्राथमिक उपचार किया जाए। इससे सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यशाला में सीतामाता अभयारण्य के समस्त स्टाफ ने भाग लिया। उपवन संरक्षक द्वारा आम लोगों को जंगल से होने वाले फायदों के बारे में संदेश दिया। कार्यशाला में क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्यजीव धरियावद श्री मनोज कुमार औदिच्य, क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्यजीव बड़ी सादड़ी श्री पुष्पेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्यजीव जाखम श्री दिनेश कुमार मीणा आदि उपस्थित रहे।

शेयर करे

More news

Search
×