Home News Business

महाराष्ट्र में हेरोइन तस्करी से जुड़े प्रतापगढ़ के तार, महाराष्ट्र में पांच करोड़ की हेरोइन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार

Arnod
महाराष्ट्र में हेरोइन तस्करी से जुड़े प्रतापगढ़ के तार, महाराष्ट्र में पांच करोड़ की हेरोइन बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार
@HelloPratapgarh - Arnod -

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही हेरोइन तस्करी के तार अब राजस्थान के पिछड़े जिले के रूप में जाने जाने वाले प्रतापगढ़ से जुड़ने लगे है. 'नशा' एक ऐसी लत जिसके चक्कर में पड़कर समाज गुमराह हो रहा है. बॉलीवुड से लेकर युवा वर्ग इस नशे का आदि होता जा रहा है. नशे के कारोबारियों के लिए इन दिनों हिरोइन का नशा सबसे ज्यादा चर्चाओं में फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनेताओं में इन दिनों खूब हो रही है. हिरोइन एक ऐसा नशा जिसे स्थानीय लोग चिट्टा भी कहते हैं. इस नशीले पदार्थ की मांग इतनी ज्यादा है कि इसकी कीमत सोने से भी ऊपर है. राजस्थान के पिछड़े जिले में तस्करी का बड़ा कारोबार है काले सोना अफीम से लेकर ब्राउन शुगर और हेरोइन तक का कारोबार खूब फल फूल रहा है. पिछले दिनों महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते द्वारा चलाए गए एक अभियान के वसई के पेल्हारे में 5 करोड़ रुपये से अधिक की हेरोइन जब्‍त की गई है और दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया था की उन्होंने यह हेरोइन राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव से खरीदी थी. एटीएस की जुहू और ठाणे इकाइयों की संयुक्त टीम ने छापेमार कार्रवाई करते हुए इसका खुलासा किया था. एटीएस द्वारा जप्त 1724 ग्राम हेरोइन की कीमत करीब 5.17 करोड़ रूपए बताई जा  रही है. आज इसी मामले में बड़ा खुलासा करते हुए प्रतापगढ़ एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया की जिले की अरनोद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र से हेरोइन तस्कर की तलाशा में पंहुची एटीएस की टीम को आरोपी को गिरफ्तार कर के सौंपा है. एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया की अरनोद एसएचओ अजयसिंह राव द्वारा कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव से आरोपी फयूम उर्फ़ राजा को पुलिस ने तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. इस आरोपी को अब प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा एटीएस की टीम को सौंपा जाएगा. महाराष्ट्र एटीएस द्वारा जिन आरोपियों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया था उन्होंने हेरोइन को प्रतापगढ़ के देवल्दी गांव के फयूम से खरीदना बताया था. 
बतादें की हेरोइन की तस्करी बाजार में कीमत करीब 40 हजार रुपये तोला है. चिट्टे बाजार में सोने से भी महंगी कीमत पर इसको बेचा जाता है. बाजार में जहां सोना 10 ग्राम सोने की कीमत 33 हजार रुपये के करीब है, वहीं हेरोइन की कीमत करीब 40 हजार रुपये तोला है. राजस्थान के हालात अब इस मामले में ख़राब होते जा रहे है. प्रतापगढ़ आदिवासी बाहुल्य जिले से इतने बड़े स्तर पर हो रही नशे की तस्करी के मामले ने पुलिस को भी अचंभित कर दिया है. महाराष्ट्र आतंकवाद विरोधी दस्ते की महारष्ट्र में बड़ी कार्रवाई के बाद प्रतापगढ़ से इसके तार जुड़े है. आगे इस मामले में जिले से तस्करी के और भी कई आरोपी गिरफ्तार हो सकते है. 

शेयर करे

More news

Search
×