Home News Business

अरनोद में पांच पॉजिटिव आने के बाद बिजली विभाग और संपर्क हिस्ट्री वाले 56लोगों के लिए सैंपल

अरनोद
अरनोद में पांच पॉजिटिव आने के बाद बिजली विभाग और संपर्क हिस्ट्री वाले 56लोगों के लिए सैंपल
@HelloPratapgarh - अरनोद -

अरनोद से मुकेश कुमार जैन की रिपोर्ट 

अरनोद। जिले में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है।जिसके चलते अरनोद उपखंड में भी इसका पूरा असर देखा गया है। अरनोद में लगातार कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है । चिकित्सा कर्मी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिकित्सा विभाग के स्टाफ व कस्बे के कुछ व्यापारियों की सैंपलिंग की गई थी जिसमें शनिवार को आई रिपोर्ट में अरनोद में पांच पॉजिटिव केस पाए गए । 5 पॉजिटिव केस आते ही चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। प्रशासन ने कोरोना संक्रमित के घर से 100 मीटर के दायरे में कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है जहां कोई भी नहीं आ सकता। साथ ही चिकित्सा विभाग की टीम ने अरनोद के बिजली विभाग के कर्मचारियों व पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए 56 क्लोज लोगों के सैंपल लिए । जांच टीम में टीम इंचार्ज परमेश्वर सिंह, अनिल कुमावत, महेंद्र सिंह मीणा आदि शामिल थे। प्रशासन ने अपील की है कि सभी व्यापारी व सभी लोग बिना मास्क के अपने घरों से नहीं निकले साथ ही सोशल डिस्टेंस का बराबर ध्यान रखें,भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहें। गले में हल्का सा भी दर्द या खराश होने पर तुरंत ही अपने नजदीकी चिकित्सालय पर सम्पर्क करें ।

शेयर करे

More news

Search
×