Home News Business

टेंट ,लईट, हलवाई ,बैंड युनियन ने ज्ञापन सोप कर शादी समारोह मे लगी रोक को हटानी की मांग की

Arnod
टेंट ,लईट, हलवाई ,बैंड युनियन ने ज्ञापन सोप कर शादी समारोह मे लगी रोक को हटानी की मांग की
@HelloPratapgarh - Arnod -

अरनोद से मुकेश कुमार जैन की रिपोर्ट  

अरनोद। भारत की वेडिंग इंडस्ट्रीज को बचाकर राहत देने हेतु टेंट,लाइट, फ्लॉवर कैटरिंग हलवाई, बैंड, घोड़ी,वाटिका विवाह स्थल,फोटोग्राफर आदि को लॉकडाउन के कारण शादी समारोह में 50 व्यक्तियों से ज्यादा शामिल होने की रोक को हटाकर 300-400 व्यक्तियों की करने हेतु गुरूवार वाहन रेली निकाल कर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सोपा गया । ज्ञापन सोपते हुए प्रदेश कार्यकारी सदस्य राकेश बंम ने बताया की,हम देश के लगभग 3 करोड़ व्यापारी अपना व्यापार करते हैं।हमारे व्यापार के साथ लगभग 12-13 करोड़ कर्मचारी व मजदूर भी काम करते है। 22 मार्च 20 कोविड 19 लोकडाउन के कारण देशभर में शादी समारोह में अधिकतम 50 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट दे रखी जिस कारण हमारा व्यापार पूर्ण तरह से बंद है । हमारे परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है । हमे हमारे व्यवसाय के अलावा अन्य कोई व्यापार नहीं करते है।हमारा आप से आग्रह है कि 1 सितंबर से जारी होने वाली गाइडलाइन छूट में आप शादी समारोह में कम से कम 300-400 व्यक्तियों के शामिल होने की छूट आदेश जारी करवाए । ताकि हम हमारा व्यापार चालू कर सके । 6 महीनो से हमारा व्यापार पूरी तरह बंद है। पूरे देश के व्यापारी अवसाद में है।समय रहते आप आवश्यक कार्यवाही कर हमें राहत प्रदान करे। ज्ञापन सोपने मे विशाल मेनारियसुरेश गन्धर्व ,कन्हेंयालाल गन्धर्व ,सुरेश हलवाई ,जालाराम हलवाई , शैलेष जैन फोटो ग्राफर ,हासम मंन्सुरी ,भेरूलाल कुमावत, राहुल टेन्ट ,राजु ,भगवान लाल हलवाई ,राहुल कुमावत ,पापु गन्धर्व,दशरथ तेली ,राजेश कुमावत ,विजय वैष्णव ,धमेन्द्र हलवाई ,दशरथ ड़ागी सहित क्षेत्र के सभी व्यवसाई मौजूद थे।

शेयर करे

More news

Search
×