Home News Business

आबादी क्षेत्र में आया 10 फीट का अजगर वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

chotisadadi
@HelloPratapgarh - chotisadadi -

जिले के छोटीसादड़ी उपखंड के धोलापानी क्षेत्र में अंबावली के निकट जखमियां नदी क्षेत्र के पास खेतों में ग्रामीणों द्वारा अजगर देखा गया. अजगर देखते ही खेतों में काम कर रहे मजदूरों एवं ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया. अजगर होने की सूचना वन विभाग को दी गई. जिस पर वन विभाग के कर्मचारियों ने करीब 2 घंटे के रेस्क्यू के बाद अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ा. वनपाल त्रिलोकनाथ ने बताया कि ग्रामीणों एवं चंद्रपाल सिंह द्वारा बरोल अंबावली के निकट जाखमियां नदी के पास खेतों में एक बड़ा अजगर होने की सूचना मिली जिस पर वन विभाग के सुरेश मीणा, अनिल मीणा, पिंटू शर्मा धमोतर, चौकीदार भेरूलाल मीणा आदि मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे. अजगर करीब 10 फीट से ज्यादा लंबा था. क्षेत्रीय वन अधिकारी अश्विनी प्रताप के निर्देशन में ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू कर अजगर को एक बोरे में भर कर जंगल में छोड़ा गया. अजगर को पकड़ने के बाद ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. और रेस्क्यू टीम का आभार व्यक्त किया.

शेयर करे

More news

Search
×