Home News Business

रात के तापमान में गिरावट अभी भी जारी फसलों पर जमने लगी बर्फ, किसानों को पाला पड़ने की सता रही चिंता

Pratapgarh
रात के तापमान में गिरावट अभी भी जारी फसलों पर जमने लगी बर्फ, किसानों को पाला पड़ने की सता रही चिंता
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

राजपुरिया से जाफर मेव की रिपोर्ट

जिले में सर्दी का असर दिन-प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है, जिसके चलते रात का तापमान 1 सप्ताह में 12 डिग्री से घटकर 6 डिग्री पर आ पहुंचा है. क्षेत्र में उत्तरी पूर्वी हवा का दबाव कम होने के कारण दिन का तापमान स्थिरता पर रहा, लेकिन रात को हवा का दबाव होने से तापमान मैं गिरावट दर्ज की गई जिसे सर्दी का खासा असर बढ़ गया. इससे जनजीवन प्रभावित रहा. सुबह धुंध छाने से वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर वाहन चलाने पड़े. उत्तरी क्षेत्र में ठंड का खासा असर होने से क्षेत्र में इस की चमक दिखाई दी. खेतों में फसलों पर बर्फ जमने से अब किसानों को पाला गिरने की चिंता सता रही है. वही अफीम काश्तकार भी लगातार ठंड का प्रभाव बढ़ने और बर्फ जमने के कारण फसल को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं. दिन को भी शीतलहर का असर बना रह रहा है जिसके चलते आमजन को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. हर शाम सूर्य की किरणें ढलने के साथ ही सर्दी का असर बढ़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार दिन के तापमान में स्टील था और रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

शेयर करे

More news

Search
×