Home News Business

बरड़िया गांव में निकली भगवान चारभुजा की बारात, बिंदोली में उमड़ा पुरा गांव

Pratapgarh
बरड़िया गांव में निकली भगवान चारभुजा की बारात, बिंदोली में उमड़ा पुरा गांव
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ के बरडिया गांव में देर रात निकली भगवान चारभुजा नाथ की बिंदोली में पूरा गांव उमड़ पड़ा। ठाकुर जी की बिंदोली का दृश्य ऐसा है जिसे देखो वह भक्ति के रंग में सराबोर नजर आ रहा था। बिंदोली गांव में जहां से गुजरी लोगों ने स्वागत में पलक पावडे बिछा दिए। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव बरडिया में भगवान चारभुजा नाथ का विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान शाही लवाजमें के साथ हाथी पर सवार होकर ठाकुर जी की बिंदोली निकली। चारभुजा मंदिर से शुरू हुई ठाकुर जी की बिंदोली राम मंदिर नीम चौक बस स्टैंड माताजी मंदिर और पिपली चौक होते हुए पुणे चारभुजा मंदिर पहुंची। इस दौरान डिंडोली में 3 डीजे के साथ ही बैंड बाजे और ढोल शामिल हुए। ग्रामीणों पर ठाकुर जी की बिंदोली का ऐसा रंग चढ़ा की महिला पुरुष और युवक-युवतियों डीजे और बैंड बाजों की धुन पर नाचते गाते चल रहे थे। बिंदोली के बाद बारात सुबह बरडिया गांव से रवाना होकर मध्य प्रदेश के हरवार कस्बे में पहुंची, जहां ठाकुर जी ने हाथी पर सवार होकर तोरण मारने की रस्म का निर्वहन किया। ठाकुर जी की बारात में शामिल होने के लिए बरडिया गांव सहित आसपास के कई गांवों के हजारों ग्रामीण बाराती बनकर शामिल हुए।

शेयर करे

More news

Search
×