Home News Business

पुरे गर्मी पुकार ने पौधों कि की देख रेख, बारिश शुरू होते ही खान्दु कॉलोनी में  किया पौधरोपण

Banswara
पुरे गर्मी पुकार ने पौधों कि की देख रेख, बारिश शुरू होते ही खान्दु कॉलोनी में  किया पौधरोपण
@HelloPratapgarh - Banswara -

कोरोना के कारण लगे लॉक डाउन में पुकार ने पूरी गर्मी में अपने लगाए गए पौधों की देख रेख की और बारिश की शुरुआत होते ही फिर से पौधरोपण करना चालू किया, और ऐसे ही पर्यावरण को सुधारने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत बांसवाड़ा पुलिस डिपार्टमेंट के प्रभारी साइबर सेल प्रवीण सिंह कबसे अपने घर के बाहर पौधरोपण करना चाहते थे, जहाँ पर आज पुकार टीम वहां पर पहुंची और प्रवीण सिंह और उनके परिवार ने मिलकर घर के बाहर दोनों तरफ पौधरोपण किया और उन्हें जानवरों से बचाने के लिए ट्री गार्ड भी लगाए, साथ परिवार ने प्रण लिया है कि इन सभी पौधों को पेड़ बनाकर रहेंगे। साथ ही पुकार के द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना भी की।  आस पास के लोगों ने पुकार के द्वारा इस कार्य की सराहना की और अपने घर पर आने वाले रविवार को पौधरोपण करने की इच्छा जाहिर की।  इसके बाद पुकार टीम ने अपने द्वारा लगाए गए छोटे पौधों को जिन्हे अभी पानी जरुरत है उन्हें पानी भी पिलाया। 


प्रभारी साइबर सेल प्रवीण सिंह पौधरोपण के लिए गद्दा खोदते हुवे

प्रभारी साइबर सेल प्रवीण सिंह पौधरोपण के लिए गद्दा खोदते हुवे 


आज  इस पोधारोपण कार्यक्रम में  पंकज खंडेलवाल, हाश्मुख जोशी, बरखा जोशी, कमलेश कलाल, तरुण खंडेलवाल आदि मोजूद थे।

शेयर करे

More news

Search
×