Home News Business

भगवान क्षेत्रपाल की मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे प्रदेश के तीन मंत्री, धरियावद में हुआ भव्य आयोजन

Dhariyawad
भगवान क्षेत्रपाल की मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे प्रदेश के तीन मंत्री, धरियावद में हुआ भव्य आयोजन
@HelloPratapgarh - Dhariyawad -

धर्म नगरी धरियावद में सकल जेन समाज द्वारा चन्द्र प्रभु उद्यान में भगवान क्षेत्रपाल बिम्ब प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम के साथ आयोजित हो रहा है. प्रतिष्ठा के दूसरे दिन तीन केबिनेट के मंत्रीयो ने आयोजन में शिरकत की कार्यक्रम में राज्य के खनन मंत्री प्रमोद जेन भाया, राजस्व मंत्री रामलाल जाट और सिंचाई मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय एवं कोंग्रेस के नेता दिनेश खोडनिया धरियावद पंहुचे जहां समाज द्वारा पधारे सभी मंत्रियों एवं अतिथियों का स्वागत किया गया. इस दोरान क्षेत्रिय विधायक नगराज मीणा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मंत्री महेन्द्र जीत सिंह मालवीय ने कहा धरियावद में इस तरह का धार्मिक आयोजन सामाजिक एकता का परिचय देता हे वही सरकार द्वारा क्षेत्र में हज़ारों करोड़ रूपय की जनकल्याणकारी योजनओ का लाभ भी मिला है. राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने आयोजन कहा कि राजनीति करने के साथ धर्मनीति के आयोजन में धर्मसभा में उनका मौजूद होना उनका परमसोभाग्य है. वही मंत्री प्रमोद जेन भाया ने धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए कहा बच्चों में राज धर्म एवं राष्ट्रधर्म के संस्कार देना हम सभी का दायित्व हे साथ ही आज के इस आयोजन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी उपस्थित होना था लेकिन आवश्यक राजकार्य की वजह से वह कार्यक्रम में नहीं आ पाए. उन्होंने एक नही तीन केबिनेट मंत्रियों को आज के इस आयोजन के लिए भेजा है. कार्यक्रम में पधारे सभी मंत्रियों ने भगवान क्षेत्रपाल के दर्शन का लाभ लिया इस दोरान धरियावद सहित आप-पास के क्षेत्र से हज़ारों की तदात में महिलाओं एवं पुरुषों ने धर्मसभा का लाभ लिया.

शेयर करे

More news

Search
×