Home News Business

तीन क्विंटल अवैध डोडा चूरा पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार, डोडा चुरा की कीमत 25 लाख रुपए

Pratapgarh
तीन क्विंटल अवैध डोडा चूरा पकड़ा, दो आरोपी गिरफ्तार, डोडा चुरा की कीमत 25 लाख रुपए
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

छोटीसादड़ी पुलिस ने तीन क्विंटल अवैध डोडा चूरा की खेप जब्त कर तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्तशुदा डोडा चूरा की अन्तरराष्ट्रीय अनुमानित कीमत 25 लाख रुपए बताई जा रही है। सीआई दीपककुमार बंजारा ने बताया कि पुलिस की टीम ने रात में गोमाना से बरकटी जाने वाले कच्चे रास्ते पर गश्त की। इस दौरान खेतों में टॉर्च की रोशनी में तीन व्यक्ति कट्टों को गाड़ी में रखते हुए नजर आए। जिस पर पुलिस जाप्ता मौके पर जाकर घेरा दिया। एक व्यक्ति मौके से भाग गया और मौके पर दो लोगों को पकड़ा। दोनों ने अपनी पहचान सुन्दर पुत्र खेमराज कुमावत निवासी गोमाना व ललित पुत्र रामप्रसाद मीणा निवासी रम्भावली बताई। पुलिस ने मौके पर अवैध डोडा चूरा तस्करी के लिए एकत्रित किए गए कुल 15 कट्टों में भरा 304 किलो ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया। मौके से भागने वाले की पहचान अर्जुनसिंह पुत्र देवीसिंह राजपुत निवासी गोमाना छोटीसादड़ी के रूप में की गई। जिसकी आस-पास तलाश की गई। लेकिन रात्रि का समय होने से कोई पता नहीं चल सका। पुलिस ने सुन्दरलाल व ललित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पकड़ में आए दोनों तस्करों से यह पता लगाने में जुटी है कि वे भारी मात्रा में डोडाचूरा कहां से इकट््ठा किया था। कहां पर सप्लाई किया जाना था। भारी मात्रा में जब्तशुदा डोडाचुरा की कार्यवाही में उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह और कांस्टेबल चंद्रपालसिंह राणावत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मामले की जांच थानाधिकारी दीपक बंजारा कर रहे हैं। सीआई दीपक कुमार बंजारा ने बताया कि छोटीसादडी पुलिस द्वारा अब तक 26 से अधिक एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज कर 33 क्विंटल से अधिक डोडाचूरा तथा साढ़े 10 किलो अफीम जब्त कर 68 से अधिक मादक तस्करों को गिरफ्तार किया है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य अपराधो के विरूद्ध पुलिस का अभियान लगातार जारी है।

शेयर करे

More news

Search
×