Home News Business

कोरोना महा जागरूकता अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने की वीसी के माध्यम से कोरोना समीक्षा

Pratapgarh
कोरोना महा जागरूकता अभियान के तहत मुख्यमंत्री ने की वीसी के माध्यम से कोरोना समीक्षा
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

 प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज वीसी लेकर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए किए जा रहे। प्रयासों एवं कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने देश के प्रसिद्ध चिकित्सकों से संक्रमण की रोकथाम एवं इस महामारी से निपटने के लिए अनुभवों को साझा किया। वीसी में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप सहित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, प्रख्यात चिकित्सकों एवं विषय विशेषज्ञों के साथ कोरोना महामारी के बचाव, उपचार एवं सरकार द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रयासों की समीक्षा की।वीसी के माध्यम से प्रख्यात चिकित्सक मेडिकल कॉलेज जयपुर के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भण्डारी, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया, नारायण हेल्थ बैंगलोर के अध्यक्ष डॉ. देवीप्रसाद शेट्टी, लीवर विशेषज्ञ डॉ. शिवकुमार शरिण ने कोरोना पर की जा रही कार्यवाही पर अनुभव साझा किया। वीसी के माध्यम से आईटी केन्द्र प्रतापगढ़ से जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीश प्रसाद गौड़, जनजाति उपायुक्त दिनेश कुमार मण्डोवरा सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। 

शेयर करे

More news

Search
×