Home News Business

लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई वाहन रैली

Pratapgarh
लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए निकाली गई वाहन रैली
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ में यातायात एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान का आज समापन हो गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक वाहन रैली निकाली गई। शहर के विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी इस रैली के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। 32वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने वाहन रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी कार्यालय से शुरू होकर यह वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। मार्ग में वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात के नियमों की पालना करने की अपील की गई । वाहन रैली का मार्ग में पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया। जिला यातायात प्रभारी रघुनाथ सिंह शक्तावत ने बताया कि जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए 11 जनवरी से सड़क सुरक्षा सप्ताह का आगाज किया गया था। आज निकाली गई इस वाहन रैली में यातायात पुलिसकर्मी, क्विक रिस्पांस टीम के जवान, सिग्मा पुलिसकर्मी और वाहन मेकेनिक भी शामिल हुए।

शेयर करे

More news

Search
×