Home News Business

वृक्ष के बिना प्राणवायु की कल्पना भी नहीं की जा सकती और बिना प्राणवायु के जीवन ही नहीं- पुकार

Banswara
वृक्ष के बिना प्राणवायु की कल्पना भी नहीं की जा सकती और बिना प्राणवायु के जीवन ही नहीं- पुकार
@HelloPratapgarh - Banswara -
वृक्ष बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती है, हम कितना भी योग, प्राणायाम कर ले पर प्राण वायु ही नहीं होगी तो हमें उसका लाभ कैसे मिलेगा, क्यूंकि ये प्राण वायु तो हमें वृक्ष ही देंगे। हम कभी कभी सामने दिखने वाली चीज़ों को ही ध्यान में रखते है परन्तु उसका जो स्त्रोत है उसे तो हम लोग भूल ही जाते है, इसी प्रकार हम वृक्ष के द्वारा दी जाने वाली प्राणवायु को हम भूल ही जाते है जो हमें पेड़ पोधों से मिल रही है क्यूंकि उसे लेने के लिए हमें कोई हर माह बिल देना नहीं पड़ता है इसलिए इसकी उपयोगिता हमें मालूम नहीं है पर अगर इसका बिल देना हो तो हम इसके लिए मेहनत करेंगे। आज वातावरण में प्राणवायु की कमी के कारण ही इतनी बीमारियाँ पैदा हो रही है अगर इसे सहीं कर दिया जाए तो हमारी औसतन आयु और स्वस्थ दोनों ही अच्छे हो जायेंगे। 

इसलिए पुकार कहता है “वृक्ष के बिना प्राणवायु की कल्पना भी नहीं की जा सकती और बिना प्राणवायु के जीवन ही नहीं” 

पुकार टीम ट्री गार्ड और पोधे ले जाते हुवे

पुकार टीम ट्री गार्ड और पोधे ले जाते हुवे 

आज पुकार ग्रुप अपने अभियान के तहत हर रविवार की तरह इस रविवार बालाजी ग्रीन विहार कॉलोनी, जयपुर रोड निकला जहाँ पर सबसे पहले अपने लगायें हुवे पोधों कि जानकारी ली जिसमे कई पोधे ट्री गार्ड से बाहर निकला चुके है, और इसके लिए कॉलोनी वासियों ने बहुत ही मेहनत की है उन्हें जानवरों से बचाया और इन्ही के वातावरण प्रेमी होने के कारण आज सभी पोधे पेड़ बन गए है। पहले लगाए पौधे जब पेड़ बन गए तो दूसरों ने भी अपने यहाँ पर पौधे लगाने की इच्छा जाहिर की, जिसके बाद  ग्रुप ने यहाँ पर ओर पौधे लगाए जहां पर पहले नहीं लगे थे। और सभी को ट्री गार्ड और कपडा पहना कर सुरक्षित किया।   

कॉलोनी वासियों से पोधे लगवाते हुवे

कॉलोनी वासियों से पोधे लगवाते हुवे 

इस रविवार पुकार ग्रुप के सदस्य पंकज खंडेलवाल, तरुण खण्डेलवाल, हसमुख जोशी, बरखा जोशी, खगेश जोशी,  कमलेश कलाल और कॉलोनी वासी मौजूद थे।


ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित किया पोधे को

ट्री गार्ड लगाकर सुरक्षित किया पोधे को

शेयर करे

More news

Search
×