Home News Business

आठ सूत्रीय मांगों को लेकर भरकुंडी और चरपोटिया के भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन

पारसोला
आठ सूत्रीय मांगों को लेकर भरकुंडी और चरपोटिया के भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
@HelloPratapgarh - पारसोला -

पारसोला से नैतिक शर्मा  की रिपोर्ट 

पारसोला। ग्राम पंचायत भरकुंडी और चारपोटिया के आदिवासियों ने भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विगत दिनों से चल रहे अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन की विभिन्न मांगों को शीघ्र पूरा करवाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ग्राम विकास अधिकारी हिमांशु भट्ट ग्राम पंचायत भरकुंडी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रतापगढ़ में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए अलग से सेक्शन खोलें जाए, राजकीय कन्या महाविद्यालय को जिला मुख्यालय पर जेआर कन्या महाविद्यालय भवन में इसी सत्र में शुरू किया जाए, स्वपोषित एमएससी को नियमित करने, महाविद्यालय में अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को 12%की जगह 45%आधार पर प्रवेश दिया जाए, 2019-2020 सत्र की छात्रवृत्ति शीघ्र जमा की जाए, दलोट और अरनोद में महाविद्यालय खोले जाने मांग की। इस दौरान गणेश बरगोट प्रकाश बरगोट रूपलाल बरगोट,राजेश बरगोट,धनराज बरोड़ गोपीचंद मीना गिरधारी बरगोट गुदा राम कटारा ईश्वर कटारा पंकज बरगोट आदि मौजूद रहे। वहीं ज्ञापन के दौरान चरपोटिया के जीवनलाल भगोरा, मांगीलाल बरगोट, ईश्वर मईडा, कुनी भगोरा, पंकज भगोरा, मुकेश भगोरा मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×