Home News Business

प्रदेश में टिकिट बाटने वाले सीपी जोशी का अपने ही संसदीय क्षेत्र में विरोध, टिकिट वितरण में भेदभाव के लगाए आरोप  

Pratapgarh
प्रदेश में टिकिट बाटने वाले सीपी जोशी का अपने ही संसदीय क्षेत्र में विरोध, टिकिट वितरण में भेदभाव के लगाए आरोप  
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़। विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार की घोषणा होने के साथ ही प्रतापगढ़ में विरोध के स्वर भी तेज होने लगे हैं ।पार्टी में अपनी दावेदारी पेश करने वाले दूसरे उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने आज विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ जोरदार नारे लगाए। इन्होंने आगामी 26 अक्टूबर को बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रतापगढ़ में विधानसभा उम्मीदवार के लिए लंबी फेहरिस्त थी लेकिन 21 अक्टूबर को भाजपा द्वारा घोषित की गई उम्मीदवारों की सूची में प्रतापगढ़ से हेमंत मीना को उम्मीदवार घोषित किया गया जो पूर्व जनजाति विकास विभाग मंत्री नंदलाल मीणा के पुत्र है। हेमंत मीना को 2018 में भी भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया था लेकिन वह कांग्रेस से चुनाव हार गए ।उस समय भी हेमंत मीना और नंदलाल मीणा पर परिवारवाद के आरोप लगे थे। इस बार हेमंत मीणा के अलावा करीब आधा दर्जन भाजपा नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की थी। इनमें से कुछ दावेदार तो अपनी टिकट को पक्का मानकर चल रहे थे लेकिन टिकट की घोषणा होने के बाद उनके अरमानों पर पूरी तरह से पानी फिर गया। इससे उनके समर्थकों में नाराजगी फैल गई। आज प्रमुख दावेदार ईश्वरलाल मीणा और लच्छीराम निनामा के समर्थक सड़कों पर उतर आए उन्होंने मानपुरा इलाके में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ जमकर नारे लगाए। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ईश्वरलाल मीणा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रहे हैं और राजकीय सेवा से त्यागपत्र देखकर चुनाव लड़ने का मानस बनाया था। इसी तरह पूर्व प्रधान और पंचायत समिति सदस्य लच्छीराम मीणा भी दावेदारों में शामिल थे ।आज दोनों के समर्थकों ने विरोध जताते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तरफ परिवारवाद को खत्म करने की बात कर रहे हैं दूसरी ओर कुछ लोगों द्वारा पार्टी में परिवारवाद को पनपाया जा रहा है, साथ ही पार्टी की नीति थी कि 10,000 से ज्यादा मतों के अंतर से हारे हुए प्रत्याशियों को फिर से रिपीट नहीं किया जाएगा। लेकिन स्वार्थी पदाधिकारी ने इन बातों की अनदेखी की और उम्मीदवार की घोषणा कर दी ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। आगामी 26 अक्टूबर को प्रतापगढ़ में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। लच्छीराम और ईश्वर मीणा के समर्थकौ ने उम्मीदवार बदलने की मांग रखी है।

शेयर करे

More news

Search
×