हादसा : प्रतापगढ़-रतलाम मार्ग पर स्टेरिंग फेल होने से खाई में उतरी बस, आठ लोग घायल

प्रतापगढ़ जिले के अरनोद उपखंड मुख्यालय क्षेत्र के दलोट कस्बे में अनियंत्रित बस खाई में उतरने से हादसा हो गया. इस हादसे में बस चालक सहित आठ लोग घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार बस की स्टेरिंग फेल होने और निर्माणाधीन सड़क पर डाली गई मिट्टी में फंसने से खाई में उतरी बस गनीमत रही कि बस पलटी नहीं खाई वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था. बस में सवार सभी घायल यात्री और चालक को दलोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के लिए लाया गया. जहां पर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. हादसे की मुख्य वजह ग्रामीणों द्वारा यह भी बताई जा रही है कि दलोट से मध्यप्रदेश की बॉर्डर तक बन रही सड़क में ठेकेदार द्वारा मोहर्रम की जगह मिट्टी डाली जा रही है जिससे आए दिन मिट्टी में टायर के फंसने से हादसे हो रहे है.