माही डेम के सभी 16 गेट खोले : बेणेश्वर धाम टापू बना, तीनों पुलिया पर 15 से 20 फीट पानी ; धाम पर 48 लोग फंसे

बांसवाड़ा के माही डेम के सभी 16 गेट खोलने के 12 घंटे बाद डूंगरपुर का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल बेणेश्वर धाम टापू बन गया है। धाम पहुंचने के तीनों पुलिया पर 15 से 20 फीट तक पानी बह रहा है। धाम पर मंदिर के पुजारी समेत 48 लोग फंसे हुए हैं। हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं और उनके ठहरने को लेकर भी धाम पर सभी व्यवस्थाएं हैं। वहीं, डूंगरपुर से बांसवाड़ा को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे पर भी 15 फीट से ज्यादा पानी बह रहा है। इससे हाईवे बंद हो गया है। इससे पुल के दोनो तरफ गाड़ियों की लाइनें लग गई हैं।
बांसवाड़ा के माही डेम के सभी 16 गेट खोलने के 12 घंटे बाद डूंगरपुर का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल बेणेश्वर धाम टापू बन गया है। धाम पहुंचने के तीनों पुलिया पर 15 से 20 फीट तक पानी बह रहा है। धाम पर मंदिर के पुजारी समेत 48 लोग फंसे हुए हैं। हालांकि सभी लोग सुरक्षित हैं और उनके ठहरने को लेकर भी धाम पर सभी व्यवस्थाएं हैं। वहीं, डूंगरपुर से बांसवाड़ा को जोड़ने वाले स्टेट हाईवे पर भी 15 फीट से ज्यादा पानी बह रहा है। इससे हाईवे बंद हो गया है। इससे पुल के दोनो तरफ गाड़ियों की लाइनें लग गई हैं।