Home News Business

कांग्रेस की देवपुरा में हुई बैठक में उमड़ी भीड़, विधायक रामलाल बोले मोहब्बत की मिट्ठी झील हैं कांग्रेस

Pratapgarh
कांग्रेस की देवपुरा में हुई बैठक में उमड़ी भीड़, विधायक  रामलाल बोले मोहब्बत की मिट्ठी झील हैं कांग्रेस
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

 

प्रतापगढ़। आगामी पंचायती राज  के चुनाव को लेकर कांग्रेस की ग्राम पंचायत देवपुरा मे आयोजित हुई चुनावी बैठक में बड़ी संख्या में लोगों की भी भीड़ उमड़ी जिला कांग्रेस और विधायक प्रवक्ता मोहित भावसार ने बताया कि बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक रामलाल मीणा ने कहा क्षेत्र के विकास के लिए अपने काम के बारे में लोगों को बताया। विधायक मीणा ने कहा भाजपा खारा नफरत का सागर है जिससे तीस सालों से विकास की जगह केवल गलियां मिली है। कांग्रेस मोहब्बत की मिट्ठी झील हैं जिसके साथ केवल सभी से प्रेम सभी का विकास की बात होती हैं। विधायक मीणा ने भाजपा के जिले में तिस साल के शासन पर टिप्पणी करते हुए कहां की जो काम पिछले 30 सालों में प्रतापगढ़ की विधानसभा में नहीं हुए वह मैंने पिछले एक साल में पूरे किए है। आज किसानों को दिन में बिजली मिल रही है प्रतापगढ़ में मेडिकल कॉलेज की घोषणा हो चुकी है जमीन भी आवंटित हो चुकी है कन्या महाविद्यालय हो गया पीपलखूंट में महाविद्यालय हो गया बिजली की कोई समस्या नहीं है और 2020 में सड़कों को भी पूरा कर दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह राणावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दृढ़ निश्चय के साथ एकजुट रहने की बात कही। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य सुरेंद्र चंडालिया, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मीनारायण पाटीदार सहित कांग्रेस पार्टी की जिला कांग्रेस पदाधिकारी, नगरकांग्रेस पदाधिकारी,  ब्लॉक कांग्रेस पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य, नगर परिषद पार्षद, नगर पंचायत समिति सदस्य, सरपंच कांग्रेस वार्ड पंच सहित कांग्रेस के कार्यकर्ता बैठक में मोजूद रहे। 

शेयर करे

More news

Search
×