Home News Business

उफनती हुई नदियों पर जानलेवा सफर, रामदेवरा जा रहे यात्री पुलिया पर बह रहे 2 फीट पानी पर होकर गुजरे

chotisadadi
@HelloPratapgarh - chotisadadi -

बारिश का मौसम कहीं सुकून तो कहीं आफत लेकर आता है. प्रतापगढ़ जिले के छोटी सादड़ी उपखंड क्षेत्र में 2 दिनों से हो रही बारिश की वजह से हाहाकार मचा हुआ है.भारी बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच उपखंड मुख्यालय के धोलापानी क्षेत्र में जाखम और अंधेरी नदी की पुलिया पर से एक  डराने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में राजस्थान के प्रसिद्ध धाम रामदेवरा की यात्रा करने जा रहे यात्री जान जोखिम में डालकर उफनती नदी में पानी के तेज बहाव से होकर जाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ एक वीडियो में पुलिया पर बह रहे पानी के तेज बहाव के बीच कुछ लोग अपने वाहनों को निकालने का प्रयास करते हुए भी नजर आ रहे हैं. बारिश रुकने के बाद भी इन नदियों की पुलिया पर दोपहर तक आवागमन बाधित रहा. लेकिन कई राहगीरों ने पुलिया पर पानी के बहाव के बाद भी अपनी जान को जोखिम में डालते हुए इसे पार करने का प्रयास किया.  धोलापानी से कालाकोट, धोलापनी से मोवाई और धोलापानी से हरमरां की रेल जाने के रास्ते में आने वाली सभी पुलिया पर पानी की अधिक आवक के कारण यह सभी मार्ग बंद रहे.

शेयर करे

More news

Search
×