प्राइवेट बस एसोसिएशन की नविन कार्यकारिणी का गठन हुआ

प्रतापगढ़ शहर में प्राइवेट बस एसोसिएशन की नविन कार्यकारिणी का गठन रविवार को हुआ जिसमें सर्व सहमति से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष, सचिव, मंत्री, संगठन मंत्री, मिडिया प्रभारी के पद का दायित्व सौंपा गया। प्राप्त जानकारी अनुसार प्राइवेट बस एसोसिएशन की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए नविन पद की स्वीकृति देते अध्यक्ष पद पर शाकिर खान, उपाध्यक्ष देवीलाल सकुनिया व बंकटलाल भूतड़ा, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार धोबी, सचिव रबनवाज लाला, मंत्री हरीश सकुनिया, संगठन मंत्री मदनलाल बारोलिया, मिडिया प्रभारी अनवर मंसूरी को बनाया गया। साथ ही बैठक में सभी प्राइवेट बस एसोसिएशन के मोटर मालिक उपस्थित रहें। साथ ही जल्द बैठक का आयोजन कर आगे की रूप रेखा तैयार की जायेगी।