Home News Business

विवादित जमीन पर अब पुलिस का कब्ज़ा, प्रशासन ने दोनों पक्षों को हटाया, तारबंदी की, कोर्ट के फैसले पर होगा निर्णय

Dhariyawad
विवादित जमीन पर अब पुलिस का कब्ज़ा, प्रशासन ने दोनों पक्षों को हटाया, तारबंदी की, कोर्ट के फैसले पर होगा निर्णय
@HelloPratapgarh - Dhariyawad -

ग्राम पंचायत पिपलिया के नलाफला में पड़ोसियों के बीच बरसों पुराने कृषि जमीन विवाद को समाप्त करने लेकर प्रशासन ने दूसरा रास्ता निकाल लिया है. दोनों पक्ष के बीच आपस में लड़ाई चल रही थी और विवाद के दौरान दोनों पक्षों के 16 लोग घायल हो गए थे. जिसके चलते माहौल गरमा गया. अब भारी पुलिस व प्रशासन जाप्ते की उपस्थिति में घटना स्थल नलाफला पंहुचा. 5 किमी परिधि में पुलिस जाप्ता तैनात कर छावनी बना दी गई. अतिरिक्त कलेक्टर गोपाललाल स्वर्णकार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों ही पक्ष से समझाइश की. परन्तु एक पक्ष जमीन पर कब्जा करने को लेकर अड़ा रहा. जिस पर न्यायालय के आदेशानुसार उक्त विवादित 2 बीघा जमीन को प्रशासन ने कब्जे में लेकर नोटिस बोर्ड लगा दिया. समीप की चरनोट वाली भूमि पर किसी का भी कब्जा नहीं रहेगा. महज पशु व मवेशी के लिए चरागाह जमीन होगी. राजपूत परिवार के परिजनों की पट्टे शुदा जमीन पर तहसीलदार शांतिलाल जैन ने नप्ती के पश्चात कब्जा दिला दिया. चारों ओर तारबंदी कर ट्रैक्टर के माध्यम से हकाई व जुताई कराकर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में राजपूत परिवार के सुपुर्द कर दी. विवाद की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल धरियावद पंहुचे. थाने में सभी पक्षों के प्रतिनिधियों से वार्ता कर फीडबैक लिया. दोनों पक्षों के माेतबिराें को समझा कर जो समस्या थी उसका निस्तारण करने का प्रयास किया. मेवाड़ क्षत्रिय महासभा जिला संरक्षक भानुप्रतापसिंह राणावत, भूपेन्द्रसिंह राणावत, मदनसिंह घटेला एवं नलाफला गांव के पीड़ित राजपूत परिवार के प्रतिनिधियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से पड़ोसी परिवार द्वारा जानलेवा हमले किए जा रहे हैं.  बार-बार जान से मारने की धमकी दी गई. हर के समय राजपूत परिवार की महिलाओं व वृद्ध लोगों के आंखों में मिर्ची डालकर उन्हें बेरहमी से पीटा गया. चतरसिंह पिता चैनसिंह ने 20 से 25 लोगों के खिलाफ मारपीट को लेकर रिपोर्ट दी. लेकिन 24 घंटे के बावजूद एक भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. 16 घायल व पीड़ित महिला पुरुषों का इलाज चल रहा है. दूसरे पक्ष के द्वारा भी धरियावद थाने में रिपोर्ट दी गई. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. इधर मीणा समाज के एक दर्जन से भी अधिक कच्चे-पक्के मकान विवादित जमीन के सामने आम जमीन पर बने हुए है. यह लोग रोड पार कर यहां कब्जा जता रहे थे.  इसी विवाद को लेकर लगातार लड़ाई झगड़े होते रहे. प्रशासन के मुताबिक यहां पर 2 बीघा विवादित जमीन थी. उसे सरकार ने 145 सीआरपी के तहत कब्जे में ले लिया. समीप की चरनोट वाली जमीन पर कब्जा नहीं करने को लेकर सब को पाबंद किया. एसपी अनिल कुमार बेनीवाल एवं अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि मौके पर शांति है. 

शेयर करे

More news

Search
×