पंचायतीराज चुनाव 2020 : प्रथम चरण का चुनाव प्रशिक्षण शुरू, सम्पति, संतान और आपराधिक प्रकरणों की पूरी जानकारी मांगी

प्रतापगढ़। पंचायतीराज चुनाव 2020 के तहत प्रथम चरण का चुनाव प्रशिक्षण रविवार को पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपमा जोरवाल के कहे अनुसार हुआ। जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाललाल स्वर्णकार ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, रिटर्निंग अधिकारी, मतदान अधिकारी और सहायक मतदान अधिकारी प्रथम को नियमानुसार निर्वाचन कार्य संपादित करने के लिए विस्तार से दिशा-निर्देश दिए। प्रतियासियों को सम्पति, संतान और आपराधिक प्रकरणों की पूरी जानकारी, घोषणा-पत्र, शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा, जो पूरी तरह तथ्यात्मक होना अनिवार्य है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पंचायतीराज चुनाव के तहत संभागियों को सैद्धान्तिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया। पंचायतीराज चुनावों को निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न करवाने के निर्देश प्रदान किए। जिला परिषद के सीईओ ज्ञानमल खटीक ने सभी कार्मिकों व अधिकारियों को चुनाव कार्य निष्पक्ष करवाने हेतु गंभीरता से कार्य करने हेतु पाबंद किया। उपखण्ड अधिकारी विनोद कुमार मल्होत्रा ने नाम निर्देशन पत्रा प्राप्त करने से लेकर चुनाव करवाने, मतगणना एवं उप संरपच के निर्वाचन कार्य तक की कार्यप्रणाली की बारीकियां बताई। इस अवसर पर मास्ट्रर ट्रेनर सुधीर वोरा, प्रवीणसिंह भाटी, चन्द्रप्रकाश द्विवेदी और विक्रम कोठारी ने गहन प्रशिक्षण पीपीटी के माध्यम से दिया। इस अवसर पर तहसीलदार अशोक कुमार शाह आदि अधिकारी मौजूद रहे।