Home News Business

पंचायतीराज चुनाव 2020 : मतदाता सूची का कार्य का सोमवार को अंतिम दिन

Pratapgarh
पंचायतीराज चुनाव 2020 :  मतदाता सूची का कार्य का सोमवार को अंतिम दिन
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अनुपमा जोरवाल के निर्देशानुसार पंचायतीराज चुनाव कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता सूची अपडेशन कार्य का सोमवार को अंतिम दिवस है। समस्त प्रगणक, सुपरवाइजर, बीएलओ द्वारा संशोधन, परिवर्धन, विलोपन एवं नये नाम जोड़ने के लिए प्रपत्रा-1 प्राप्त करने का कार्य सोमवार को अंतिम दिवस है। प्रतापगढ़ के ईआरओ (एसडीएम) विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया कि 6 जनवरी 2020 तक अपडेशन का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। अंतिम तिथि से पूर्व आवेदन बीएलओ, प्रगणकों को जमा करवा देवे। आज ही नाम जुड़वाने हेतु फोटो, राशनकार्ड, आधार कार्ड व जन्म तिथि के लिए अंक तालिका आदि दस्तावेज की प्रतिलिपियां बीएलओ को आवेदन के साथ प्रस्तुत करें। इसके पश्चात आपत्तियांे के निराकरण का कार्य सम्पन्न किया जाएगा।

शेयर करे

More news

Search
×