Home News Business

शहर भर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा : बच्चों पर बढ़ा खतरा

Pratapgarh
शहर भर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा : बच्चों पर बढ़ा खतरा
@HelloPratapgarh - Pratapgarh -

प्रतापगढ़ शहर भर में एक और सीवरेज के गड्ढों से आमजन परेशान है तो अब दूसरी और आवारा कुत्तें पुरे शहर में घुमते नजर आ रहे हे जो लम्बे समय से हादसे का कारण बने हुए हे, आपको बता दें की पुरे शहर भर में आवारा कुत्तों के आतंक फिर से बढ़ता देखने को मिल रहा है, पुरे शहर की हर गली-मोहल्लों में आवारा कुत्तों का बड़ा झुण्ड जो दिन- रात घूमते हुए बच्चों पर खतरा साबित हो रहा है कुत्तों द्वारा रातभर रोने-चीखने से आमजन परेशान हो रहा है, इतना ही नहीं बल्कि शहर में चलते छोटे-बड़े वाहनों पर भी अचानक दौड़ कर वाहन चालको को घिर पटक रहें है जिससे कई लोग चोंटिल भी होते आये है। जल्द प्रशासन द्वारा एक सख्त अभियान चलाकर आवारा कुत्तों की धड़पकड़ कर आमजन को राहत प्रदान की जावें, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है इनसे बच्चों पर भी खतरा बना हुआ है। आवारा कुत्तों द्वारा आमजन हादसे का शिकार होते हुए आये दिन सोश्यल मिडिया पर भी पोस्ट मिलती है फिर भी नगर परिषद द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होना निंदनीय है। 

शहर भर में एक और कचरे का ढ़ेर वही दूसरी और आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता नजर आ रहा

साथ ही शहर के वेलोसिटी मेन रोड़ पर जहां कचरे के ढ़ेर और रोजाना फल-सब्जी वालो द्वारा पुरे शहर का कचरा नाले में डालने से बदबू फैली रहती हे जिससे वहां निवासरत लोगों को कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है नगर परिषद द्वारा भी आये दिन कचरा वही खाली करने से वाहन चालक, पैदल राहगीर परेशान है और अब देखो तो आवारा कुत्तों का आतंक भी बढ़ गया है अलग-अलग टोलियों में कुत्तों का आतंक धीरे-धीरे पुनः बढ़ता जा रहा है जिससे बच्चों का खतरा बना हुआ है, प्रशासन को जल्द इस और ध्यान देना चाहिए।

शेयर करे

More news

Search
×